Screenshot 2024 10 10 18 33 35

उड़ीसा राज्यपाल रघुवर दास ने रतन टाटा के निधन पर शोकपूर्ण भाव प्रकट किया।

उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास ने रतन टाटा जी के निधन पर अपना शोकपूर्ण भाव प्रकट किया।

उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास ने  रतन टाटा  के साथ की गई मुलाकातों पर भी बात की और कहा कि रतन टाटा जी बहुत ही उदार हृदय के व्यक्ति थे । देश के रत्न, उद्योगपति और संवेदनशील व्यक्ति, टाटा संस के चेयरमैन श्री रतन टाटा जी के निधन की खबर से स्तब्ध हूं, दुखी हूं। उनका जाना न केवल उद्योग जगत, बल्कि संपूर्ण भारत के लिए अपूरणीय क्षति है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उनके कुशल नेतृत्व में टाटा ग्रुप की कंपनियों ने देश के विकास में अहम योगदान दिया। देश की अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग को गति देने के साथ ही युवा उद्यमियों को भी उन्होंने काफी बढ़ावा दिया। राष्ट्र सेवा में उनके अमूल्य योगदान के लिए देश सदैव उनका ऋणी रहेगा।

 

Screenshot 2024 10 10 18 33 35 250 com.google.android.googlequicksearchbox copy 605x711
Orissa Governor Raghuvar Das
Share via
Send this to a friend