PAKUD

पाकुड़ में जनाक्रोश रैली से पहले आदिवासी छात्रों को रोहंगिया मुसलमानो ने 150 की संख्या में किया हमला ! कई छात्र घायल ।

पाकुड़ में जनाक्रोश महारैली से एक दिन पहले रैली को विफल बनाने के लिए आरोप है की  रात में करीब देर रात करीब 12:30 बजे  रोहनिया मुसलमानों ने पुलिस की वर्दी में घुस कर आदिवासी कल्याण बालक छात्रावास के. के. एम. कॉलेज के छात्रों पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे कई आदिवासी छात्र घायल हो गए । नेता प्रतिपक्ष अमर बावरी के मुताबिक छात्रों द्वारा बताया कि उपद्रवी लगभग 100 की संख्या में लाठी, डंडे और हथियार से लैस होकर आए थे।

PAKUD STORY
घायल स्टूडेंट 

सोये हुए छात्रों पर अचानक धावा बोल दिया, जिसे किसी को भी संभालने का मौका नहीं मिला। उन लोगों ने जमकर तांडव और उत्पाद मचाया। कुछ बच्चे घटना के बाद से ही गायब है।

उन्होंने कहा कि इस दमनकारी झामुमो-कांग्रेस-राजद सरकार पाकुड़ को जहां बांग्लादेशियों का चारागाह बना रही है तो वही मूलवासी-आदिवासी जनमानस के आक्रोश व विरोध को लाठी-डंडे के माध्यम से दबाने का प्रयास कर रही है।

PAKUD STORY

उन्होंने कहा कि पाकुड़ जिला के उपायुक्त व पुलिस प्रशासन मामले में दोषियों को चिन्हित करें और कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें। पाकुड़ में कानून का राज स्थापित किया जाए ना की गुंडों का राज हो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via