IMG 20210227 WA0050

पालिनी कस्तूरबा में नहीं बल्कि नवोदय मैं पढ़ना चाहती है, अदानी ग्रुप नें संपर्क साधा.

सिमडेगा : पालिनी को अब भरोसा हो चला कि उसके दिन अव बहुरेगे । सोशल मीडिया व आजाद सिपाही में पालिनी की खबर प्रमुखता से छापे जाने पर शनिवार को पालिनी कि मदद कर रहे जिया ठाकुर से गौतम अडानी कंपनी से जुड़े मनीष जी के फोन पर आग्रह करने से पालिनी के दुकान के बगल का पड़ोसी जिया ठाकुर पालिनी का आधार नंबर बैंक खाते संबंधित जानकारी व अन्य विवरण मनीष को दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वही पालिनी के चना दुकान में शिक्षा विभाग के पदाधिकारी आकर पालिनी को कस्तूरबा विद्यालय कोलेबिरा में पढ़ने की बात कही। पालिनी ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारी का आग्रह सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वह कस्तूरबा विद्यालय में नहीं बल्कि नवोदय विद्यालय में पढ़ना चाहती हैं। वही पालिनी ने मीडिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा अब उसे भरोसा है कि उसके दिन बहुरेगे व उसे अच्छे विद्यालय में पढ़ने का मौका मिलेगा। वह पढ़ाई में आर्थिक समस्या उसकी बाधक नहीं होंगे। पालिनी को रहने के लिए एक ही घर की आवश्यकता है जिसे पूरा करने में जिला प्रशासन सहयोग करेगा का विश्वास है।

सिमडेगा, शम्भू कुमार सिंह

Share via
Send this to a friend