PARASNATH TAMPLE

पारसनाथ पहाड़ी ( PARASNATH TAMPLE ) ( सम्मेद शिखर ) को लेकर आदिवासियों का महाजूटान 10 जनवरी से

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

PARASNATH TAMPLE

पारसनाथ मुद्दे को लेकर आदिवासी और मूलवासी गोलबंद हैं. अपने अधिकार की बात को लेकर 10 जनवरी को महजुटान होना है. प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र से आदिवासी नेताओं का जुटान होना है. बोरियो विधायक के अलावा जयराम महतो भी मौजूद रहेंगे.

09.01.2023 21.43.02 REC

पारसनाथ को लेकर जैन धर्म के आंदोलन के बाद ईको टूरिज्म की गतिविधियों पर केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने रोक लगा दी. इसके साथ ही पारसनाथ क्षेत्र में मांस- मदिरा के साथ साथ ट्रैकिंग और कैंपिंग पर रोक लगाई गई है. इसके बाद जैन धर्म के लोगों ने आंदोलन समाप्त कर दिया. जैन धर्म के लोगों ने सरकार के निर्णय का स्वागत भी किया. इस बीच आदिवासी समाज ने सरकार के इस निर्णय का विरोध शुरू कर दिया है.

Share via
Send this to a friend