WhatsApp Image 2021 08 17 at 4.13.38 PM

बोकारो जिले के एसपी चंदन झा ने आज पुलिस केंद्र में 15 PCR वाहन में ट्रैक सॉफ्टवेयर का GPS लगाने का शुभारंभ किया

बोकारो जिले के एसपी चंदन झा ने आज पुलिस केंद्र में 15 PCR वाहन एवं 09 हाईवे पेट्रोल वाहनों में ट्रैक सॉफ्टवेयर का GPS लगाने का शुभारंभ किया। एसपी ने अपने सभी थाना प्रभारी एवं चालक पुलिस को इस सॉफ्टवेयर के बारे में विस्तार से बताते हुए सभी को निर्देश दिया कि बोकारो पुलिस अब डायल 112 एवं अन्य माध्यम से प्राप्त सूचनाओं को PCR/ हाईवे पेट्रोल को इस GPS के माध्यम से अविलंब पहुंचा कर आम जनता की सहायता करने में अग्रणी भूमिका निभा सकेगी। उन्होंने कहा कि बोकारो पुलिस का यह प्रयास आने वाले दिनों में “पुलिस आपके द्वार” संकल्पना को सार्थक करने में मील का पत्थर साबित होगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इसे भी पढ़े :-

सरकार गिराने की साजिश मामला में आईओ ने कोर्ट से आग्रह किया कि केस डायरी जमा करने के लिए थोड़ा और वक्त दीजिये

Share via
Send this to a friend