Plantation and distribution program of 800 saplings by Shri Sarveshwari Group under the aegis of Ranchi and Simdega branches.

श्री सर्वेश्वरी समूह द्वारा राँची और सिमडेगा शाखाओं के तत्वावधान में 800 पौधों का रोपण व वितरण कार्यक्रम।

श्री सर्वेश्वरी समूह द्वारा राँची और सिमडेगा शाखाओं के तत्वावधान में 800 पौधों का रोपण व वितरण कार्यक्रम।

Plantation and distribution program of 800 saplings by Shri Sarveshwari Group under the aegis of Ranchi and Simdega branches.
Plantation and distribution program of 800 saplings by Shri Sarveshwari Group under the aegis of Ranchi and Simdega branches.

IMG 20250727 WA0022

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

IMG 20250727 WA0064

दिनांक: 27 जुलाई 2025 (रविवार) श्री सर्वेश्वरी समूह की राँची और सिमडेगा शाखाओं द्वारा “सर्वेश्वरी वृक्षारोपण अभियान 2025” के पहले चरण का आयोजन सिमडेगा जिले के ग्राम जुरकेला, प्रखंड कोलेबिरा, पंचायत अघरमा में किया गया। इस अवसर पर आम, अमरूद, महोगनी, शीशम, आँवला, जामुन, कदम आदि के कुल 800 पौधों का रोपण और वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत आरती-पूजन के साथ हुआ। इसके पश्चात समूह के सदस्यों ने श्री उपेंद्र नाथ शाहदेव के बागान में लगभग 300 पौधों का रोपण किया। इसके बाद ग्रामीणों के साथ एक लघु गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें श्री सर्वेश्वरी समूह के उद्देश्यों और जनकल्याणकारी कार्यों का परिचय दिया गया। गोष्ठी में वृक्षों की कमी से होने वाले पर्यावरणीय दुष्प्रभावों पर चर्चा करते हुए लोगों को वृक्ष संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। इसके उपरांत ग्रामीणों के बीच लगभग 500 पौधों का वितरण किया गया। श्री सर्वेश्वरी समूह एक विश्वस्तरीय सामाजिक और धार्मिक संस्था है, जिसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। यह समूह विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के माध्यम से समाज सेवा में निरंतर योगदान देता है। सर्वेश्वरी वृक्षारोपण अभियान भी ऐसा ही एक प्रयास है, जो पूरे वर्षा ऋतु में चलाया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य न केवल वृक्षारोपण को बढ़ावा देना है, बल्कि लोगों को वृक्षों के संरक्षण के प्रति जागरूक करना भी है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री उपेंद्र नाथ शाहदेव, श्री गंगा बड़ाईक, श्री बालेश्वर सिंह, श्री गिरेंद्र नाथ शाहदेव और जुरकेला ग्राम के ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर श्री सुनील सहाय, श्री आशुतोष कुमार, श्री अशोक पाण्डेय, श्री समरेंद्र सिंह, श्री सुनील सिंह, श्रीमती सीमा सिंह, श्रीमती ज्योति शाहदेव, सुश्री शैलजा शाहदेव, श्री गंगाधर नाथ शाहदेव, श्री प्रशांत सिन्हा, श्री प्रताप आदित्य नाथ शाहदेव, श्री अंजनी सिंह, श्री पवन कुमार, श्री अरुण प्रसाद, श्री स्वरूप श्रीवास्तव, श्री मनीष कुमार सहित लगभग 40 सदस्य उपस्थित थे।

 

Share via
Send this to a friend