चाईबासा जिला पुलिस तथा सीआरपीएफ 60Bn QAT के द्वारा सर्च अभियान चलाया गया PLFI के मंगरा लुगुन के दस्ता सदस्य के द्वारा की गई पहले फायरिंग,PLFI सदस्य का शव हुआ बरामद।
पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि प्रतिबंधित संगठन PLFI के मंगरा लुगुन अपने कुछ दस्ता सदस्य के साथ चाईबासा जिला के गोइलकेरा थाना अंतर्गत पंचायत सारूगोड़ा के ग्राम बुरूबेरेंग, लेपा एवं रेड़दा के जंगल एवं पहाड़ी क्षेत्र में भ्रमणशील है। उक्त सूचना के आधार पर चाईबासा जिला पुलिस तथा सीआरपीएफ 60Bn QAT के द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा था। सर्च अभियान के दौरान दिनांक 16.12.2021 को समय करीब 06.30 बजे प्रातः गोइलकेरा थाना अंतर्गत पंचायत सारूगोड़ा के लेपा एवं रेड़दा जंगल में प्रतिबंधित संगठन PLFI के मंगरा लुगुन के दस्ता सदस्य द्वारा चाईबासा पुलिस टीम एवं सीआरपीएफ 60 BN QAT पर फायरिंग किया गया lजबाबी करवाई में पुलिस पार्टी द्वारा भी फायरिंग की गई l
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इन्हे भी पढ़े :- शूटिंग चैंपियन व धनबाद की होनहार बेटी कोनिका लायक की कोलकाता में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत
मुठभेड़ के दौरान पुलिस को भारी पड़ता देख प्रतिबंधित संगठन PLFI के सदस्य भाग खड़े हुए l मुठभेड़ के उपरांत सर्च के दौरान एक प्रतिबंधित संगठन PLFI सदस्य का शव बरामद हुआ है। जिसकी पहचान पीएलएफआई का एरिया कमांडर मंगरा लुगुन के रूप में की गई तथा सर्च के दौरान एक AK-47, जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन, पिट्ठू , कंबल एवं अन्य दैनिक उपभोग के सामान बरामद हुए ल

इन्हे भी पढ़े :- झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में 16 दिसम्बर 2021 बांग्लादेश मुक्ति युद्ध-1971 के 50वीं वर्षगांठ को कांग्रेस मुख्यालय, रांची में मनाया गया ।
मंगरा लुगुन पर पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिला में कुल 33 कांड दर्ज हैं l झारखंड सरकार के द्वारा उस पर 2,00,000 (दो लाख) का इनाम घोषित किया हुआ है । पुलिस उपमहानिरीक्षक सीआरपीएफ (Operation) आशु शुक्ला, पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा, अजय लिंडा, CO 60 BN आनंद जेराई, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान तथा अन्य पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर उनके निर्देशन में पूरे इलाका में सर्च अभियान चलाया गया l मृतक प्रतिबंधित संगठन PLFI के एरिया कमांडर मंगरा लुगुन के शव को विधिवत इंक्वेस्ट कराया गया है तथा पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है !अग्रिम कार्रवाई की जा रही है ल





