पहलगाम आतंकी हमले पर PM मोदी की दहाड़, ‘कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी’
पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा, “मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि इस हमले की साजिश रचने वाले आतंकियों और उनके समर्थकों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी।” उन्होंने यह भी कहा कि भारत आतंकियों की पहचान करेगा, उनका पीछा करेगा और उन्हें धरती के अंतिम छोर तक सजा देगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सबसे बड़ा नक्सल अभियान, सुरक्षाबलों ने 1,000 नक्सलियों को घेरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज बिहार की धरती से मैं पूरी दुनिया को कहता हूं, भारत हर आतंकी और उनके समर्थकों को ढूंढेगा, उनका पीछा करेगा और उन्हें सजा देगा। गौरतलब है कि भारत सरकार ने हमले के जवाब में कई कड़े कदम उठाए हैं, पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित करना और पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश देना शामिल है।







