नामकुम दो गुटों के बीच हिंसा मामले में पुलिस ने 5 महिला समेत 15 गिरफ्तार
नामकुम दो गुटों के बीच हिंसा मामले में पुलिस ने 5 महिला समेत 15 गिरफ्तार
रांची के नामकुम में सो गुटों के बीच हुई हिंसा माम्ल के में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है । पुलिस के मुताबिक घटना में शामिल 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें 5 महिलाएं हैं।
सांप्रदायिक सौहार्द बनाने का जिम्मा सिर्फ हिंदुओं के पास नहीं है :रघुवर दास, देखे वीडियो
जानकारी के अनुसार 14 मार्च को नामकुम रेलवे स्टेशन के पास एक शराब दुकान के सामने कुछ युवकों के बीच झगड़ा हो गया था। झगड़ा इतना बढ़ गया कि मारपीट होने लगी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत करा दिया। लेकिन 15 मार्च को फिर से विवाद बढ़ गया। जोरार बस्ती के लोगों ने नामकुम खटाल इलाके में हमला कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। कई लोग घायल हो गए। जब पुलिस वहां पहुंची तो कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर भी पथराव किया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को हटाया।इसी बीच सोनू मुंडा नाम के युवक की सिर पर गंभीर चोट लगी थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इसके बाद युवक की मौत के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने 17 मार्च को नामकुम में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।
पारिवारिक समारोह बाहा पर्व के बाद सीता सोरेन के JMM में घर वापसी की अटकलें तेज
हिंसा में शामिल लोगों की पहचान कर 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार लोगों में अनिल यादव, कृष कुमार, विशाल कुमार, रोहित कुमार, रोहन कुमार, सुनील राय, दीपक कुमार राय, रंजीत यादव, सुमित कुमार, मीना देवी, राधा कुमारी, पूनम देवी, खुशी कुमारी और ममता देवी शामिल हैं।