रांची हत्या के फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
रांची हत्या के फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

रांची : रांची बीते 23 अक्टूबर 2024 को राँची के खरसीदाग ओपी क्षेत्र के डूंगरी चापा टोली में हुई युवती की हत्या का फरार आरोपी प्रवीण प्रमाणिक पिता सुभाष चंद्र प्रमाणिक, सोसोडीह, तमाड़ निवासी को पुलिस ने खूंटी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। खरसीदारा ओपी प्रभारी भवेश कुमार ने बताया कि चापा टोली स्थित चारदीवारी के अंदर युवती की हत्या कर झाड़ी में फेंक दिया गया था। मामले में प्राथमिकी दर्ज पुलिस ने पूर्व में अमरदीप गोप उर्फ छोटू गोप एवं सोनू नायक उर्फ मेंडी को जेल भेजा गया था। वहीं प्रवीण प्रमाणिक फरार चल रहा था जिसे खूंटी से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।