20251116 204921

श्रावणी मेला 2026 की तैयारियों की समीक्षा, मंत्री सुदिव्य कुमार ने दिए आवश्यक निर्देश

देवघर : नगर विकास एवं आवास विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, पर्यटन, कला एवं संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के माननीय मंत्री सुदिव्य कुमार की अध्यक्षता में राजकीय श्रावणी मेला 2026 के बेहतर संचालन और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से देवघर परिसदन के सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त देवघर श्री नमन प्रियेश लकड़ा एवं उपायुक्त दुमका श्री अभिजीत सिन्हा ने विभागवार कार्यों की पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रमुख निर्देश और निर्णय

टेक्नोलॉजी का बेहतर उपयोग : मेला क्षेत्र में टेक्नोलॉजी को अधिक फ्रेंडली बनाने पर जोर। आरएफआईडी टेक्नोलॉजी को उन्नत कर बच्चों एवं बुजुर्ग श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश।

सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ीकरण : बाबा मंदिर में सुरक्षा को मजबूत करने, सभी ओपी को सुदृढ़ बनाने तथा यातायात व्यवस्था को बेहतर करने पर चर्चा।

कावड़िया पथ का विकास : दुम्मा से खिजुरिया कावड़िया पथ पर पीक्यूसी और केनोपी निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने, बिजली के पोल एवं ट्रांसफार्मर हटाने तथा खिजुरिया से शिवगंगा तक फुट ओवर ब्रिज में सुधार के निर्देश।

स्वच्छता एवं सुविधाएं : शौचालय कॉम्प्लेक्स, स्नानगृह एवं पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु स्थलों का चिन्हीकरण। नेहरू पार्क में शौचालय-स्नानागार निर्माण, मंदिर आसपास की गलियों में अतिक्रमण रोकने के लिए बेरिकेडिंग, शिवगंगा घाटों पर स्टेटिक वाटर जेटिंग पॉइंट एवं मरम्मति कार्य।

क्यू कॉम्प्लेक्स एवं होल्डिंग पॉइंट्स : इन्हें सुविधायुक्त एवं हवादार बनाने, आधुनिक होल्डिंग पॉइंट्स के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश।

अन्य कार्य : बेलपत्र से अगरबत्ती निर्माण एवं नीर ट्रीटमेंट प्लांट को शीघ्र शुरू करने, अस्थाई टेंट सिटी एवं वाहन पार्किंग के लिए जमीन चिन्हित करने, बासुकीनाथ में साल भर शिवगंगा की सफाई हेतु अलग राशि, परमानेंट पुलिस आवासन एवं शौचालय कॉम्प्लेक्स निर्माण के निर्देश।

बैठक में विद्युत आपूर्ति, पथ निर्माण, नगर निगम, पेयजल एवं स्वच्छता, स्वास्थ्य, पर्यटन सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए।

उपस्थित अधिकारी

पुलिस अधीक्षक देवघर एवं दुमका, डीएफओ, उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, विभिन्न कार्यपालक अभियंता (विद्युत, पथ, भवन, पेयजल) एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Share via
Send this to a friend