20250731 172058

झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र की तैयारियां जोरों पर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की बैठक में शिरकत

झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र की तैयारियां जोरों पर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की बैठक में शिरकत

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रांची, 31 जुलाई : झारखंड विधानसभा के छठे सत्र के तृतीय सत्र (मॉनसून सत्र), जो 1 अगस्त से 7 अगस्त 2025 तक आयोजित होगा, के सफल और सुचारु संचालन को लेकर आज विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित विधायक दल के नेताओं और प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

बैठक में मॉनसून सत्र के एजेंडे, विधायी कार्यों और सत्र के संचालन से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दलों से सत्र के सुचारु संचालन के लिए सहयोग की अपील की। सत्र के दौरान 4 अगस्त को वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। इसके अलावा, विभिन्न विधेयकों पर चर्चा और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस अवसर पर सभी विधायकों से रचनात्मक सहयोग की अपेक्षा जताई और कहा कि यह सत्र राज्य के विकास और जनहित से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा का अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि पक्ष और विपक्ष के बीच समन्वय से सत्र को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है।

सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने सत्र के दौरान रचनात्मक और सकारात्मक चर्चा के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई। यह सत्र झारखंड विधानसभा के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इसमें कई जनकल्याणकारी योजनाओं और नीतियों पर चर्चा होने की उम्मीद है।

 

Share via
Send this to a friend