(PUJA SINGHAL)

व्हाट्स एप चैट से मिले कई सुराग सूत्र ,पूजा सिंघल (PUJA SINGHAL) की परेशानी बढ़ सकती है

झारखण्ड में आईएएस पूजा सिंघल (PUJA SINGHAL) का मामला लगातार जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है कई राज सामने आ रहे है। बताया ये जा रहा है की ED मनरेगा की जाँच करते करते अवैध रूप से खान आवंटन की ओर मूड  गयी है। सुचना है की ED को रेड  के दौरान पूजा सिंघल के व्हाट्स एप चैट से जो जानकारी मिली है जो डॉक्युमेंट  मिले है वह एलार्मिंग डॉक्युमेंट  है।  खबर है की इस डॉक्युमेंट  में राज्य की एक बड़ी महिला के साथ पूजा सिंघल का चैट है। जिसका खनन के क्षेत्र में जबरदस्त नियंत्रण है . सुता बताते है की इस डॉक्युमेंट  में और व्हाट्सएप   से  चैट में  करोडो रूपये की हेराफेरी के जानकारी ED को मिली है। यही कारण  है की  हेमंत सोरेन परिवार से जुड़े शेल कंपनी के सुनवाई के मामले में झारखंड हाई कोर्ट को  ED ने जानकारी दी गई कि झारखंड में  ED के द्वारा जो  कार्रवाई की गई है, इससे जुड़ी रिपोर्ट अदालत में पेश करना चाहते हैं.जिसमे एलार्मिंग डॉक्युमेंट  है।  उनके आग्रह पर अदालत ने उन्हें सीलबंद रिपोर्ट पेश करने को कहा है. यह रिपोर्ट उन्हें रजिस्टार जनरल के पास पेश करने को कहा है.  जिसकी सुनवाई 17 मई को होगी। जबकि कोर्ट 16 से गर्मी की छुट्टी पर है लेकिन इस केस की स्पेशल सुनवाई होगी।

मनरेगा घोटाला से जाँच का दायरा अवैध खनन (Illegal mining) की ओर सूत्र : पूजा सिंघल केस

गौरतलब है की सोरेन परिवार की संपत्ति की जांच को लेकर झारखंड उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की गई है. याचिकाकर्ता आरटीआई एक्टिविस्ट शिव शंकर शर्मा ने अधिवक्ता राजीव कुमार के माध्यम से यह जनहित याचिका दायर की है. अधिवक्ता राजीव कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके भाई बसंत सोरेन के पैसे को ठिकाने लगाने के लिए राजधानी रांची के चर्चित बिजनेसमैन रवि केजरीवाल, रमेश केजरीवाल एवं अन्य को दिया जाता है. यह पैसा 24 कंपनियों के माध्यम से दिया जा रहा है और इन कंपनियों के माध्यम से ब्लैक मनी को व्हाइट मनी बनाया जा रहा है. इसलिए याचिका के माध्यम से अदालत से जांच की मांग की है. सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स से पूरी संपत्ति की जांच की मांग की गई है. जिसमें इन्हें प्रतिवादी बनाया गया है, झारखंड सरकार के मुख्य सचिव, सीबीआई, ईडी, हेमंत सोरेन, बसंत सोरेन, रवि केजरीवाल, रमेश केजरीवाल, राजीव अग्रवाल एवं अन्य शामिल हैं.

दस्तावेज सीलबंद लिफ़ाफ़े में हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के यहां जमा करे। शैल कंपनी (shell company ) मामला

आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा के द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग के तहत अर्जित किए गए करोड़ों रुपए कहां-कहां निवेश किए गए हैं इसकी जानकारी ईडी अधिकारियों को मिल चुकी है. पूजा सिंघल के व्हाट्सएप चैट से कई बातों का खुलासा ईडी के समक्ष हुआ है. गिरफ्तारी के बाद पूजा सिंघल को ईडी की टीम ने 5 दिन के रिमांड पर लिया है. अब रिमांड के दौरान व्हाट्सएप चैट से मिली जानकारियों के आधार पर ईडी आगे की कार्रवाई करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via