20250120 124818

आठवीं की प्री बोर्ड जैक द्वारा आयोजित करने वाला झारखण्ड का एकमात्र जिला बना रांची

कक्षा 8 वीं प्री बोर्ड परीक्षा प्रश्न पत्र को ऑनलाइन संबंधित ग्रुपों में भेज कर परीक्षा की औपचारिक शुरुआत उपायुक्त रांची  मंजूनाथ भजन्त्री ने किया परीक्षा की औपचारिक शुरुआत , 8वीं प्री बोर्ड की परीक्षा 20, 21 एवं 22 जनवरी 2025 तीन दिनों तक आयोजित की जा रही है रांची जिले से कुल 22 हजार छात्र सम्मिलित हो रहें है ।
उपायुक्त रांची मंजूनाथ भजन्त्री ने आज दिनांक- 20 जनवरी 2025 को कक्षा 8 वीं प्री बोर्ड परीक्षा प्रश्न पत्र को ऑनलाइन संबंधित ग्रुपों में भेज कर परीक्षा की औपचारिक शुरुआत किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रांची जिले के सभी सरकारी एवं सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक विद्यालयों में कक्षा 8 की प्री बोर्ड परीक्षा आरंभ हो गई।जैक द्वारा आयोजित कक्षा 8 वीं की प्री बोर्ड आयोजित करने वाला झारखण्ड का एकमात्र जिला बना रांची

रांची जिला पूरे राज्य में जैक द्वारा आयोजित कक्षा 8 वीं बोर्ड के लिए प्री बोर्ड आयोजित करने वाला एकमात्र जिला बना।

कुल 22 हजार छात्र सम्मिलित हो रहें है

प्री बोर्ड की परीक्षा 20, 21 एवं 22 जनवरी 2025 तीन दिनों तक आयोजित की जा रही है।
जिसमें रांची जिले से कुल 22 हजार छात्र सम्मिलित हो रहें है।
परीक्षा जैक बोर्ड के तर्ज पर ही ओएमआर शीट पर ली जाएगी।

इससे छात्रों को वास्तविक परीक्षा का अनुभव प्राप्त होगा। जैक द्वारा आठवी बोर्ड की परीक्षा 29 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।

सभी छात्र/ छात्राओं को शुभकामनाएं

उपायुक्त ने सभी छात्र/ छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा की आप पूरी निष्ठा लगन के साथ पढ़ाई करें। ताकि आपका भविष्य उज्जवल बने। आप राज्य का नाम रौशन करें।

Share via
Send this to a friend