गुमला में आज लगातार दूसरे दिन हुए आईडी ब्लास्ट में एक ग्रामीण की मौत.
गुमला : गुमला जिले में आज आईईडी की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। पूर्व में भी दो बार इसी क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा आईडी ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। कल से लगातार आज दूसरी बार गुमला और कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र के मड़वा केरागानी जंगल में आईडी बम ब्लास्ट की घटना हुई है। एसपी हृदीप पी जनार्दनन के नेतृत्व में जिले में चलाए जा रहे नक्सल उमूलन अभियान के बीच इस वन क्षेत्र में खास कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इसे भी पढ़े बीच सड़क पर ताबड़तोड़ दस गोलियां मारी युवक की मौत क्राइम जोन बना रांची
बीच सड़क पर ताबड़तोड़ दस गोलियां मारी युवक की मौत क्राइम जोन बना रांची
गौरतलब है कि खुफिया विभाग द्वारा इलाके के वन क्षेत्र में पुलिस पर निशाना साधने की मकसद से नक्सलियों द्वारा बड़े पैमाने पर आईडी बम प्लांट किये जाने को लेकर पूर्व ही में आगाह किया जा चुका है। वहीं नक्सलियों द्वारा ग्रामीणों को भी भूमिगत आईईडी से बचने के लिए जंगल में जाने से मना किया गया है। ज्ञात हो कि नक्सलियों के गढ़ बताए जाने वाले क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों का संघर्ष लगातार चलता रहा है। इधर घटना के बाद से क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और जिले से अतिरिक्त पुलिस बल घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी है।





