vendur

Ranchi News:-कड़ी तपती धुप में वेंडर मार्केट के छत पे सब्जी विक्रेताओं को भेजने पे अड़ा नगर निगम , विरोध में धरने पे सब्जी विक्रेता

Ranchi News

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

सब्जी की दुकान हटाने के विरोध में मंगलवार को लालपुर चौक से डिस्टिलरी ब्रिज तक सड़क किनारे जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ. नगर निगम के अधिकारियों ने 200 सब्जी विक्रेताओं को वाइनरी ब्रिज के पास करीब 6 करोड़ रुपये से बनी वेंडर्स मार्केट की छत पर तबादला करने का आदेश दिया, लेकिन चिलचिलाती धूप में बिना छप्पर के सब्जी विक्रेता रहते नहीं दिखे. महिलाएं अपने दूध पीते बच्चों के साथ दिन में सब्जियां कैसे बेचेंगी? हंगामे के बीच कंपनी के कानून प्रवर्तन अधिकारी सुबह करीब छह बजे मौके पर पहुंचे और मालिक को हटाया।

टीम ने सब्जी दुकान मालिक को दुकान खोलने से मना कर दिया। एक दिन पहले घोषणा की गई थी कि सभी दुकानदार वेंडर मार्केट की छत पर और विवेकानंद पार्क के किनारे दुकान लगाएंगे। इसलिए वहां सबकी अपनी दुकान होनी चाहिए। सब्जी वाले ने जब यह सुना तो वह आग बबूला हो गया। इसके बाद सभी दुकानदार जुट गए और कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

यह देख पुलिस टीम ने जबरन दुकान में रखी सब्जियां ट्रक पर लाद दी। करीब 100 दुकानदारों के चार ट्रक सब्जी जब्त की गई। यह देख सभी महिला दुकानदार कंपनी के सब्जी ट्रक के आगे लेट गई। कुछ महिलाएं भोजन वापस करने के लिए रोते हुए कानून प्रवर्तन अधिकारियों के चरणों में गिर गईं। हंगामे के कारण करीब एक घंटे तक यातायात ठप रहा। बाद में लालपुर थाने की ममता कुमारी माइक पर पहुंची और दुकान मालिक को समझाकर वहां से ले गई।

हॉकर्स संघ की मांग… मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई हो

रांची फुटपाथ दुकानदार हॉकर्स संघ की महासचिव अनिता दास ने नगर निगम के अधिकारियों पर ज्यादती का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश की आड़ में निगम जबरन गरीबों के सामान लूट रहा है। कोर्ट ने स्थाई रूप से दुकानदारों को बसाने का आदेश दिया है, लेकिन गर्मी में बिना शेड की छत पर दुकानदारों को जैसे-तैसे शिफ्ट कराने के लिए भेज दिया गया।

निगम के लोगों ने करीब चार ट्रक सब्जियां जब्त कर ली। इससे दुकानदारों को एक लाख से अधिक का नुकसान हुआ। शाम में बताया गया कि सब्जियां एक दिन बाद वापस की जाएंगी, लेकिन किसकी कितनी सब्जी थी, पहचान कौन करेगा? उन्होंने नगर आयुक्त से पूरे मामले की जांच करके दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की।

कोकर में कब्जा जमाया… आज से फिर सड़क किनारे लगाएंगे दुकान

कार्रवाई के विरोध में सब्जी विक्रेताओं ने आंदोलन का ऐलान कर दिया है। दुकानदारों ने कहा कि निगम को जितना सामान लूटना है, लूटे, लेकिन वे सड़क के किनारे से नहीं हटेंगे। रमेश साहू, संजीव साहू, रमा महतो सहित अन्य दुकानदारों ने कहा कि जब तक स्थाई व्यवस्था नहीं होती है, नहीं हटेंगे। बुधवार से फिर दुकान लगाएंगे। इधर, दर्जनों दुकानदारों ने डिस्टिलरी पुल से हटकर कोकर रोड में चुन्ना भट्‌ठा तक दुकानें लगाईं। इंफोर्समेंट टीम ने उन्हें यहां से भी हटने की चेतावनी दी है।

चेतावनी… रोड पर दुकानें लगाने की छूट नहीं, जल्द शेड भी बनाएंगे

रोड पर किसी को दुकान लगाने की छूट नहीं दी जा सकती। पहले ही वहां के दुकानदारों को वेंडर मार्केट की छत पर शिफ्ट करने के लिए कहा गया था। वहां शेड नहीं है तो वह व्यवस्था भी बहुत जल्द करेंगे, ताकि दुकानदारों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। निगम प्रशासन का उद्देश्य दुकानदारों को उजाड़ना नहीं है, बल्कि उन्हें व्यवस्थित करने के लिए रोड के किनारे से शिफ्ट कराया जा रहा है। जब्त सामान भी वापस किए जाएंगे। -शशि रंजन, नगर आयुक्त

 

हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-

https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via