Ranchi News:-धनबाद हादसे में राजनीती हुई तेज , बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट क्र फिर साधा हेमंत सोरेन पे निशाना
Ranchi News
प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
झारखंड के धनबाद में शुक्रवार को बंद पड़ी कोयले की खदान धंसने से तीन लोगों की मौत हो गई. विपक्ष के नेता और भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ सदस्य बाबूलाल मरांडी ने दुर्घटना के लिए सरकार को दोषी ठहराते हुए घटना की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं।
पुलिस और माफिया की साठगांठ से चल रहा है अवैध धंधा
इस हादसे में एक 10 साल के बच्चे की भी मौत हो गई। घटना झरिया के भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) भौरा माइंस में सुबह 10:30 बजे हुई। फोटो के साथ बाबूलाल मरांडी ने लिखा, “झरिया के भंवरे में फंसने से तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है और दर्जनों मजदूरों के दबे होने की खबर है।” मामले के। आज की तस्वीरों से मन द्रवित हो गया। धनबाद में पुलिस और माफिया जुड़े हुए हैं। “अवैध कोयला खनन एक फलता-फूलता उद्योग है।
मुख्यमंत्री पर बाबूलाल ने साधा निशाना
हेमंत सोरेन जी सब-इंस्पेक्टर और वरिष्ठ अधिकारियों की बात तो छोड़िए, कब तक काले धन से पैसा बनाने के उन्माद में वंचित आदिवासी मजदूरों की बलि दी जाएगी? सभी स्तरों पर अवैध कमाई करने वालों द्वारा मानवीय मूल्यों को एक ही चाल में उछाला गया है।
https://twitter.com/yourBabulal/status/1667131551614910464?s=20