रांची के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन चोर सहित दो स्वर्ण व्यवसाई गिरफ्तार
रांची के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन चोर सहित दो स्वर्ण व्यवसाई को गिरफ्तार किया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि पकड़े गए तीनों चोर कुख्यात पार्डी गैंग से जुड़े हैं जिसमें 40 से 50 पुरुष और 15 से 20 महिलाएं शामिल हैं।
रांची सहित झारखंड के कई इलाकों में कल से पड़ेंगे ओले, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बता दें कि सदर, खेलगांव, बरियातू सहित कई थाना क्षेत्रों में इनके द्वारा चोरी की घटना को अजाम दिया गया था। पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के पास से लगभग सात लाख रुपए का सोना, 25 हजार रुपए का एक चांदी का सिक्का और दो बिस्किट, ताला तोड़ने के औजार सहित कई सामान बरामद किए हैं। फिलहाल पार्डी गैंग से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है।