IMG 20250329 WA0002

दंगा और उपद्रवी से निपटने के लिए रांची पुलिस ने किया मॉक ड्रिल।

दंगा और उपद्रवी से निपटने के लिए रांची पुलिस ने किया मॉक ड्रिल।

Ranchi police conducted a mock drill to deal with riots and miscreants.
Ranchi police conducted a mock drill to deal with riots and miscreants.

राजधानी रांची के न्यू पुलिस लाइन में रांची पुलिस ने किया मॉक ड्रिल।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ईद,सरहुल और रामनवमी के मध्य नजर रांची सिटी एसपी राजकुमार मेहता के नेतृत्व में किया गया मॉक ड्रिल।

 आधुनिक हथियार लैस पुलिस कर्मियों ने किया मॉक ड्रिल।

 दंगा और उपद्रवी से निपटने के लिए पुलिस ने किया शक्ति का प्रदर्शन।

सामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश, अगर माहौल बिगड़ने की करेंगे कोशिश तो शक्ति से निफ्टी की रांची पुलिस।

 मॉक ड्रिल के मौके पर रांची सिटी एसपी सार्जेंट मेजर सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद।

राजधानी रांची के पुलिस लाइन में आगामी त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारी के द्वारा मॉक ड्रिल किया गया इस आयोजित मॉक ड्रिल में मुख्य रूप से उपद्रवियों से किस प्रकार से त्वरित प्रशासनिक पहल करते हुए निपटा जाए इसे लेकर डेमो दिया गया। मौके पर राजधानी रांची सिटी एसपी ने कहा कि आगामी ईद रामनवमी और सरहुल पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों के द्वारा यदि किसी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधियों या फिर उपद्रव करने की कोशिश की जाएगी तो अभिलंब कार्रवाई की जाएगी और आज का यह आयोजित मॉक ड्रिल एक प्रकार से उन आसामाजिक तत्वों के लिए शक्ति का संदेश होगा.

Share via
Send this to a friend