draoupadi murmu 1

Ranchi Update:-राष्ट्रपति का काफिला निकलने से 10 मिनट पहले से ट्रैफिक को रोक दिया जायेगा ,

Ranchi Update

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तीन दिवसीय रांची यात्रा के लिए शहर ने एक यातायात योजना तैयार की है। राष्ट्रपति के काफिले की हवाईअड्डे से राजभवन तक यात्रा सुगम हो, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. काफिले के हवाईअड्डे से राजभवन के लिए रवाना होने से दस मिनट पहले उक्त रूट पर नियमित वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

राष्ट्रपति के काफिले के गुजरने के बाद एक साथ परिचालन शुरू हो जाएगा। निर्दिष्ट मार्ग के साथ 310 स्थानों पर, सुरक्षा कारणों से शाखा सड़कों को बंद कर दिया जाएगा। इस संबंध में निर्देश जारी किया गया है। राष्ट्रपति के काफिले के आगे बढ़ने पर पीछे से नियमित वाहनों के लिए परिचालन खोल दिया जाएगा। कोई भी कटौती वाहन सवार को जारी रखने से रोकेगी।

आज से 3 दिन सड़क किनारे गाड़ी पार्क की तो कार्रवाई

  • बिरसा मुंडा हवाई अड्डे से हिनू चौक के रास्ते सहजानंद चौक हाेते हुए किशाेरगंज से न्यू मार्केट चौक के अलावा हॉटलिप्स चौक से एसएसपी आवास चौक हाेते हुए रेडियम चौक, अलबर्ट एक्का चाैक तक सड़क के दाेनाें ओर वाहनाें की पार्किंग पर रोक रहेगी।
  • एचईसी चौक से शहीद मैदान, शालीमार बाजार, प्रभात तारा मैदान हाेते हुए जेएससीए नॉर्थ गेट से हाईकोर्ट के गेट नंबर 2 तक सड़क के दाेनाें ओर वाहनाें की पार्किंग पर सख्त पाबंदी हाेगी।
  • सहजानंद चौक से कडरू कटिंग हाेते हुए देवेंद्र मांझी चौक, मेकॉन चौक, कमांडेंट आवास मोड़, कुसई घाघरा, सदाबहार चौक से आईआईआईटी कैंपस नामकुम तक सड़क के दोनों ओर पार्किंग वर्जित रहेगी।
  • 5 आईपीएस और 50 डीएसपी के जिम्मे हाेगी पूरी सुरक्षा

    राष्ट्रपति के आगमन काे लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। डीआईजी अनूप बिरथरे के अलावे एसएसपी किशाेर काैशल समेत 5 आईपीएस और 50 डीएसपी के जिम्मे सुरक्षा की जिम्मा हाेगी। इनके अलावे 135 इंस्पेक्टर, 250 दारोगा और 3500 जवान काे तैनात किया गया है। एसएसपी किशाेर काैशल सुरक्षा की माॅनिटरिंग कर रहे हैं।

हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-

https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via