Screenshot 2022 12 16 23 36 39 63 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12

बलात्कार (Rape)शब्द पर विधानसभा में हंगामा जानिए क्या है मामला

Hungama in Rape word

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में  बलात्कारी शब्द पर खूब हंगामा हुआ ।विपक्ष के साथ साथ सत्ता पक्ष के विधायकों ने भी जमकर बवाल काटा. लोकसभा में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को बलात्कारी कहे जाने मामले का सत्ता पक्ष के विद्यायकों ने हंगामा किया और वेल में आकर नारेबाजी की. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधायक प्रदीप यादव ने सदन को सूचना दिया कि झारखंड के एक सांसद ने लोकसभा में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को बलात्कारी कहा है. यह कभी भी झारखंड की जनता नहीं सहेगी. वह तो खुद झूठा आदमी है. ऐसा व्यक्ति जिसके खुद के रिश्ते बहुत गंदे है और जिसने अपनी बहन से शादी की है वह मुख्यमंत्री पर आरोप लगता है.कहा कि इस मामले पर सदन से निंदा प्रस्ताव पारित कर लोकसभा अध्यक्ष को भेजना चाहिए. विधायक सुदिव्य सोनू ने भी स्पीकर से इस मामले पर सदन से निंदा प्रस्ताव लाकर लोकसभा अध्यक्ष को भेजने का आग्रह किया. संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने भी सदन से निंदा प्रस्ताव पारित कराने की मांग की. इसपर स्पीकर ने कहा कि आसान इसपर विधि सम्मत निर्णय लेगी.

सोमवार को संसद में निशिकांत ने सीएम हेमंत पर की थी अमर्यादित टिप्पणी
दरअसल निशिकांत दुबे के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने की मांग के पीछे वजह यह थी कि सोमवार को संसद में निशिकांत दुबे ने सीएम हेमंत सोरेन पर अमर्यादित टिप्पणी की थी. निशिकांत दुबे के उस टिप्पणी पर हो रहे हंगामे के कारण सदन को सवा घंटे तक स्थगित करना पड़ा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via