रांची के सभी निबंधन कार्यालयों में अब शादी विवाह का निबंधन ( registration)
marriage registration
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रांची : शादी के लिए तैयारी कर रहे युवाओ के लिए एक अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने उनके लिए नयी व्यवस्था शुरू की है। कोर्ट मैरेज के लिए अभी उन्हें सिर्फ रांची के कचहरी रोड स्थित रजिस्ट्री कार्ययालय पर निर्भर नहीं रहना होगा बल्कि रांची के सभी निबंधन (registration)कार्यालयों में अब शादी विवाह का निबंधन होगा. यह व्यवस्था सोमवार से शुरू कर दी गई है. रांची के कचहरी, हिनू और कांके स्थित रजिस्ट्री ऑफिस में अब शादी का रजिस्ट्रेशन होगा।
सरकार ने कहा DGP 2023 तक अपने पद पर बने रहेंगे , बाबूलाल मरांडी ने कहा बिना तनख्वाह वाले ये पहले DGP
.रांची के हिनू के ग्रामीण निबंधन कार्यालय में रांची के ग्रामीण इलाकों के लोगों का शादी का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा,जबकि हिनू स्थित अर्बन कार्यालय में उस क्षेत्र के लोगों से जुड़े रजिस्टर्ड मैरेज का कार्य होगा . ऐसा बताया जा रहा है की जिस जमीन की रजिस्ट्री जिस कार्ययालय में होती है उसी निबंधन कार्ययालय में शादी का निबंधन भी होगा।







