चाईबासा : रिमांड होम से भाग निकले 21 बाल कैदी, पुलिस ने शुरू की छापेमारी
चाईबासा स्थित संप्रेषण गृह से मंगलवार देर शाम 21 बाल बंदी फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बाल बंदियों के बीच अचानक झगड़ा शुरू हो गया, जिसके बाद कुछ बंदियों ने सुरक्षा गार्डों पर हमला कर दिया। इस दौरान उन्होंने फर्नीचर और सीसीटीवी कैमरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। अफरातफरी के माहौल का फायदा उठाते हुए कई बंदी मुख्य द्वार का ताला तोड़कर भाग निकले।
रिमांड होम में तोड़फोड़ का वीडियो वायरल
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम को बाल कैदी संप्रेक्षण गृह में खेल रहे थे। अचानक किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ और मारपीट होने लगी। इसके बाद बच्चों ने जमकर उत्पात शुरू किया और तोड़फोड़ करने के बाद वहां से फरार हो गये। रिमांड होम में तोड़फोड़ का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
क्या बोले जिले के उपायुक्त
पश्चिमी सिंहभूम जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बताया कि जिला समाज कल्याण कार्यालय के द्वारा संचालित चाईबासा संप्रेक्षण गृह में उपद्रव उपरांत कुल 21 बाल कैदी गृह से बाहर निकल गए। सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए चार बाल कैदी को ट्रेस कर वापस गृह में लाया गया है तथा अन्य को ट्रेस कर वापस लाने हेतु कार्रवाई की जा रही है। वहीं उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।
बाबूलाल ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग
बाबूलाल मरांडी ने कहा, चाईबासा की यह घटना दर्शाती है कि सरकार राज्य में बाल सुधार गृह के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रही है. बाबूलाल मरांडी ने सभी फरार बाल कैदियों को वापस लाकर उनकी उचित काउंसलिंग करवाने और इस घटना की उच्चस्तरीय जांच करा कर उचित कार्रवाई की मांग की है।