Img 20210215 Wa0049

रिमांड होम में छापेमारी, मोबाइल और गांजा समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद.

पलामू : जिले के सम्प्रेक्षण गृह (रिमांड होम) से 10 मोबाइल, गांजा, खैनी समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुईं हैं. सदर एसडीएम अजय कुमार बड़ाईक, एएसपी के विजयशंकर, थाना प्रभारी अरुण कुमार माहथा के नेतृत्व में छापेमारी की गई है. करीब दो घंटे तक चली छापेमारी में सारी आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुईं हैं. रिमांड होम में तीन कमरे हैं, जिसमें 83 नाबालिग हैं. सभी कमरों में पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर छापेमारी की थी. हर कमरे से मोबाइल और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुईं हैं.

रिमांड होम में अंदर थी गुटबाजी
सदर एसडीएम अजय कुमार बड़ाईक ने बताया कि रिमांड होम के अंदर कई आपत्तिजनक सामग्री इस्तेमाल हो रही है. इसी सूचना के आलोक में छापेमारी की गई है. प्रशासनिक टीम लगातार छापेमारी करेगी. जानकारी के अनुसार रिमांड के अंदर नाबालिगों ने गुटबाजी बना ली थी. वहीं रिमांड में काम करने वाले कर्मियों को धमकी दी जा रही थी. इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से की गई थी.

बाहर से फेंका गया था मोबाइल
पलामू सम्प्रेक्षण गृह (रिमांड होम) का करीब दो महीने पहले उद्घाटन हुआ था, जिसमें पलामू, गढ़वा और लातेहार के अपराध से संबंधित नाबालिगों को रखा गया था. दो महीने पहले ही सभी नाबालिगों को लाया गया था. जानकारी के अनुसार रिमांड होम में अहाता के बाहर से मोबाइल फेंका गया है, जिसका इस्तेमाल नाबालिग कर रहे हैं. रिमांड होम के अंदर गांजा और खैनी जैसे नशीले पदार्थ भी अंदर पहुंचे हैं. पूरे मामले में जांच की जा रही है.

पलामू, अरुनिष सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via