अतिक्रमण हटाओ अभियान को भी राजनीति से जोड़ देख रहे हैं.
सिमडेगा, शंभू कुमार सिंह.
सिमडेगा : अतिक्रमण हटाओ अभियान को भी कृषि विरोध बिल पर आहूत बंद से जोड़ दिया नेताओं ने। कृषि बिल के विरोध आहूत भारत बंद के समय सिमडेगा में कुछ दुकानों का खुला होने का खामियाजा के रूप में अतिक्रमण हटाओ अभियान को दुकानदार व नेता देख रहे हैं। जिला बंद में दुकानो का खुला होना जिसे भाजपा समर्थक होने का खामियाजा भुगतने की बात कह रहे। वहीं अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कृषि बिल के समर्थन में चक्का जाम करा रहे बंद समर्थकों से सब्जी थोक विक्रेता भरत प्रसाद के साथ हुई बहस भी चर्चा का विषय रहा। हालांकि अतिक्रमण हटाओ अभियान से पीड़ित दुकानदार भाजपा प्रखंड अध्यक्ष व सब्जी के थोक विक्रेता सत्यनारायण प्रसाद और सब्जी के थोक विक्रेता भरत प्रसाद के कारण अतिक्रमण हटाओ अभियान को जोड़कर देख रहे है। अतिक्रमण हटाओ अभियान कुंवर सिंह पार्क के चारों ओर 2021 में आयोजित नेशनल हॉकी टूर्नामेंट को लेकर सुंदरीकरण अभियान के रूप में पूर्व नियोजित बताई जाती है।
अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया गया है।उसे चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।अतिक्रमण हटाओ अभियान में नप के कार्यपालक पदाधिकारी देवकुमार राम, नप के इंजीनियर उत्पला सरदार सीटी मैनेजर सहित नप के पदाधिकारी व कर्मचारी सदर पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल रहे।