हरियाणा लैंड स्कैम मामले में रॉबर्ट वाड्रा से 6 घंटे पूछताछ, ईडी ने आज फिर किया तलब
रॉबर्ट वाड्रा से आज भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा पूछताछ की जाएगी। यह पूछताछ गुरुग्राम के शिकोहपुर लैंड घोटाला मामले में हो रही है। बता दें कि बीते दिन ईडी ने वाड्रा से करीब 6 घंटे तक पूछताछ की थी।
देशभर के ED दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन करेगी कांग्रेस, राहुल-सोनिया पर कार्रवाई से कांग्रेस नाराज़
वाड्रा ने इस मामले को राजनीतिक मंशा से प्रेरित बताया है और कहा है कि पिछले 20 सालों में उन्हें 15 बार बुलाया गया, हर बार 10 घंटे से अधिक पूछताछ हुई, और उन्होंने 23,000 दस्तावेज जमा किए हैं। उनके मुताबिक इस सौदे में कोई गड़बड़ी नहीं मिली और यह कार्रवाई उन्हें परेशान करने के लिए है।
वक्फ कानून के खिलाफ याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
कांग्रेस ने भी इस पूछताछ को बीजेपी सरकार द्वारा राजनीतिक दबाव बनाने की कोशिश करार दिया है। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने इसे लोगों को डराने और चुप कराने की रणनीति बताया। आज कांग्रेस देशभर में इस मुद्दे पर ईडी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करने वाला है।