चुनाव में सेक्टर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण : उपायुक्त.
देवघर : आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में 13-मधुपुर विधानसभा उप चुनाव, 2021 के सफल व सुरक्षित संचालन को लेकर मधुपुर प्रखण्ड के सभी सेक्टर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों द्वारा की गई तैयारियों व किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया।
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने उप चुनाव को लेकर चल रहे कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के शत प्रतिशत अनुपालन को लेकर संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि चुनाव में वैसे तो सभी अधिकारी, पदाधिकारी, कर्मी अपना कार्य करते हैं। लेकिन इन सबमें सेक्टर दंडाधिकारियों व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों का कार्य सबसे महत्वपूर्ण और अहम होता है।
इसके अलावे बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने सभी दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को रियल टाइम एक्शन और रियल टाइम रिपोर्टिंग के अलावा उप चुनाव के दौरान आपसी समन्वय के साथ स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने में अपना शत प्रतिशत योगदान देनेकी बात कही। साथ ही उपायुक्त ने सभी सेक्टर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को डिस्पैच सेंटर (कुमैठा) से होते हुए विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदानकर्मियों एवं ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को ले जाने हेतु रूट लाइन की विस्तृत जानकारी ली गई।
इस दौरान उपायुक्त ने सभी सेक्टर दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी को निदेशित किया कि निर्धारित रूट से हीं अपने स्थल पर पहुंचे, ताकि समय से मतदान केंद्र एवं बज्रगृह पहुँचा जा सके। साथ हीं उन्होंने सभी सेक्टर दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी को मतदाताओं की सुविधा व सुरक्षा को लेकर निदेश दिया कि सभी अपने-अपने मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हूए (AMF) के तहत सारी सुविधाओं को पूर्ण कर अपना प्रतिवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय को ससमय उपलब्ध करा दे।
इसके अलावे बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि मतदान केंद्रों पर निर्वाचन संबंधी लेखनी का कार्य, महिला व दिव्यांग मतदाताओं को मिलने वाली सुविधा के साथ (AMF) की सुविधा आदि की व्यवस्था पूर्ण तरीके से ससमय सुनिश्चित करा लेें। समीक्षा बैठक के क्रम में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि वैसे मतदान केन्द्र जो मुख्य मार्ग से थोड़ी दूरी पर है एवं रास्ता थोड़ा संकीर्ण हो उन मतदान केद्रों के निगरानी एवं सुरक्षा हेतु बाइक दस्ता का उपयोग किया जाय।
साथ हीं वैसे मतदान केंद्र जहाँ की सड़क की स्थिति अच्छी नही है उन मार्गों पर मोरम, स्टोन डस्ट आदि के माध्यम से मरम्मत करा दे, ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या ना हो। इसके अलावे उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेशित किया कि सभी सेक्टर दंडाधिकारी द्वारा वाहन हेतु दिये गए सूचियों के अनुसार एवं जरूरतों को देखते हुए सभी को बड़ी या छोटी गाड़ियां उपलब्ध कराया जाय।
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए सभी सतर्क रहें : उपायुक्त
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सजग व सतर्क करते हुए कहा है कि वर्तमान में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कोविड नियमों के अनुपालन के साथ-साथ मास्क, सैनेटाईजर व साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान रखें, ताकि अपने आपको स्वस्थ्य व सुरक्षित रख सकें।
बैठक में उपरोक्त के अलावे अपर समाहर्ता श्री चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री फिलब्यूस बारला, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विशालदीप खलखो, साइबर डीएसपी श्रीमती नेहा बाला, संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के अलावा संबंधित सेक्टर दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।