20251231 163150

मुरी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई: 13 किलो गांजा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

रांची : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की सतर्कता से मादक पदार्थों की तस्करी पर एक बार फिर लगाम लगी है। कमांडेंट श्री पवन कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत मुरी रेलवे स्टेशन पर 30 दिसंबर 2025 को आरपीएफ पोस्ट मुरी और आरपीएफ फ्लाइंग टीम रांची की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। ट्रेन संख्या 13352 अल्लेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस के सामान्य कोच की जांच के दौरान 13 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया तथा एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जांच के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 01 पर पहुंची ट्रेन में एक व्यक्ति दो रक्सैक बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में बैठा मिला। पूछताछ पर उसने अपना नाम मोहम्मद अरमान अंसारी (उम्र लगभग 32 वर्ष), निवासी धनबाद जिला (झारखंड) बताया। आरोपी ने गांजा रखने की बात कबूल कर ली। सहायक सुरक्षा आयुक्त/आरपीएफ/रांची को सूचना देने पर मौके पर पहुंचकर कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए बैगों की तलाशी ली गई।

तलाशी में दोनों बैगों से गांजा के कुल पांच पैकेट (कुल वजन 13 किलोग्राम), एक मोबाइल फोन तथा एक सामान्य श्रेणी का रेल टिकट बरामद हुआ। ड्रग डिटेक्शन (डीडी) किट से जांच में पदार्थ के गांजा होने की पुष्टि हुई। आगे की पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि यह गांजा ओडिशा के रायगढ़ा से लाया गया था और इसे झारखंड में अवैध रूप से बेचने की योजना थी।

बरामद गांजा का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 6.50 लाख रुपये बताया गया है। सभी वस्तुओं को विधिवत जब्त एवं सील कर आरोपी सहित जीआरपी मुरी को सौंप दिया गया। जीआरपी मुरी ने एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 20(b)(ii)(B)/29 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Share via
Share via