WhatsApp Image 2022 01 15 at 18.10.10 scaled

ग्रामीण एसपी (Rural sp) की सुचना पर मोटसाइकिल चोर गिरफ्तार

रांची ग्रामीण sp (rural sp) को सुचना मिली की एक चोरी की मोटरसाइकल चान्हो की ओर से आने वाली सड़क की तरफ आ रही है .उक्त सूचना पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक खलारी राँधी के नेतृत्व में एक का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सिलागाई से चान्द्रों की ओर ज वाली सड़क पर वाहन चेकिंग प्रारम्भ किया गया। उसी दौरान करीब 14:30 बजे सिलागाई की से एक व्यक्ति मोटरसाईकिल से आते हुए दिखाई दिया। पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति मोटरसाईकिल रोकने का ईशारा किया गया तो वह व्यक्ति मोटरसाईकिल को घुमाकर भागने प्रयास करने लगा, जिसे गठित टीम के सदस्यों द्वारा खदेड़कर मोटरसाईकिल सहित पकड़ लि गया। पकड़ाये व्यक्ति से नाम-पता पुछने पर अपना नाम जगरनाथ उराँव, पिता उदय करण उर -पिता उदय करण उरांव, सा० लुण्डरी, थाना चान्हो. जिला राँची बताया। पकड़ाये व्यक्ति से उस पल्सर मोटरसाईकिल न0-JH 01DV-9786 की कागजात की मांग करने पर कोई कागजात प्रस्त नहीं किया गया और न ही कोई संतोषजनक जवाब दिया गया। तत्पश्चात् उक्त अपराधकर्मी गिरफ्तार करते हुए मोटरसाईकिल को विधिवत जप्त किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम पता जगरनाथ उरांव उसके पिता का नाम उदय करण उराँव है

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कोरोना को लेकर पाबंदियां एक सप्ताह तक बढ़ाई गयीं (corona update)

Share via
Send this to a friend