IMG 20250219 WA0114

बुढ़मू पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया खुलासा 2 वाहन को जब्त वही दो लोगों हुए गिरफ्तार।

बुढ़मू पुलिस ने 2 वाहन को जब्त करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

IMG 20250219 WA0114
Budhmu police exposed the vehicle theft gang, 2 vehicles were seized and two people were arrested.

बुढ़मू : रिपोर्ट: आशीष प्रसाद,..बुढ़मू पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए 2 वाहन को जब्त किया। और दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बुढ़मू पुलिस थाना क्षेत्र के चौकी टांड़ तिरु फॉल के पास एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चला रहे थे, उसी दौरान तेज रफ्तार से एक मोटरसाईकिल और स्कूटी सवार लोगों को आते देखकर पुलिस ने टॉर्च जलाकर रोकने का इशारा किया तो दोनों लोगों ने अचानक पुलिस को देखकर सड़क पर मोटरसाईकिल और स्कूटी छोड़कर भागने लगे, जिसको पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा। और थाना लाकर गहराई से पूछताछ किया गया, तो पकड़े गए दोनों युवकों ने पुलिस को अपना- अपना नाम बताया। एक ने विशाल कुमार तुरी जीएम ऑफिस के पीछे डकरा का रहने वाला बताया। और दूसरा ने अपना नाम समीर मुंडा देसवाली टोली आदर्श नगर थाना बरियातू रांची का रहने वाला बताया। गिरफ्तार हुए दोनों युवकों ने पुलिस को बताया कि ये बाईक और स्कूटी जिसको छोड़कर भाग रहे थे, यह चोरी का है। और दोनों ने पुलिस को बताया कि यह लाल रंग का स्पलेंडर प्लस (JHO1EM- 8577) नंबर और दूसरा स्कूटी (JHO1AC- 9547) को दोनों ने मिलकर खलारी के डकरा में चोरी किया है, और दोनों चोरी के बाईक को बेचने के लिए ले जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस द्वारा कागजात की मांग करने पर बाईक का कागजात नहीं दिखाया। जिसके कारण पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त करते हुए दोनों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। छापेमारी अभियान में बुढ़मू थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो, संजीव कुमार एवं बुढ़मू पुलिस बल के जवान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via