गांधी जयंती पर चला सफाई अभियान.
Team Drishti
आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर रांची शहर में बापू से संबंधित कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आज गांधीजी के जयंती के अवसर पर रांची वार्ड नंबर 10 के महिला आयोग समिति एवं वार्ड 10 के पार्षद अर्जुन यादव के नेतृत्व में तिरिल तालाब एवं तिरिल बस्ती में सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान महिला आयोग समिति की महिलाएं और खुद पार्षद नें इस सफाई अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.
वार्ड नम्बर 10 के पार्षद अर्जुन यादव ने कहा कि आज बापू जिंदा रहते तो निश्चित ही भारत दुनिया में सबसे श्रेष्ठ रहता. उन्होनें कहा बापू सत्य अहिंसा के पुजारी थे और हमारे देश को आजादी दिलाने में बापू एक बहुत बड़े योद्धा थे, उनका सबसे बड़ा हथियार सत्य एवं अहिंसा था वह हमेशा सत्य के रास्ते पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित करते थे. उन्होनें कहा गांधीजी भले हमारे बीच में नहीं रहें लेकिन उनका विचार आज सभी को प्रेरणा देता है, क्योंकि वे सत्य और अहिंसा के पुजारी थे.
गांधी जयंती के उपलक्ष्य में चलाए गए सफाई अभियान में किरण बाखला, सुनीता देवी, रूबी देवी, चिंता देवी, श्रवण पासवान, कृष्णा लोहरा, मंटू तिवारी और संजय उरांव सहित कई लोगों ने भाग लिया. इस मौके पर मुहल्ले वासियों को साफ सफाई पर ध्यान देनें का आग्रह किया गया, उनसे कहा गया कि गांधीजी भी हमेशा सफाई अभियान में विशेष ध्यान दें ध्यान देते थे.