20251207 224046

आध्यात्मिक पहचान का उत्सव है संत जेवियर महोत्सव : विधायक भूषण बाड़ा

शंभू कुमार सिंह 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सिमडेगा ; ठेठईटांगर के आलसंगा मंडली में रविवार को संत जेवियर महोत्सव बड़े भक्तिभाव और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डीन फादर गैब्रियल डुंगडुंग और फादर जेम्स समद के नेतृत्व में पवित्र मिसा पूजा से हुई। इस अवसर पर सैकड़ों मसीही विश्वासी एकत्रित हुए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी, सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सह विधायक भूषण बाड़ा, महिला जिला अध्यक्ष एवं जिप सदस्य जोसिमा खाखा उपस्थित रहे। इसके अलावा विधायक प्रतिनिधि रवेल लकड़ा, प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, उप प्रमुख सिलबेस्टर बघवार, मो. कारू, शोभन तिग्गा, सुचिता तिर्की, सुधीर डुंगडुंग, रतन डुंगडुंग, आषित केरकेट्टा, मुकेश कुल्लू, प्रवीण डुंगडुंग, ब्रिजिट डुंगडुंग, ज्योति लकड़ा सहित कई गणमान्य लोग और श्रद्धालु मौजूद रहे।

विधायक भूषण बाड़ा ने कहा – यह हमारी आध्यात्मिक पहचान का उत्सव

अपने संबोधन में विधायक भूषण बाड़ा ने कहा, “संत जेवियर महोत्सव हमारी सांस्कृतिक, सामाजिक और आध्यात्मिक पहचान का उत्सव है। आलसंगा मंडली की एकता, अनुशासन और सेवा भावना पूरे जिले के लिए मिसाल है। सरकार की हर योजना हर घर तक पहुँचे, यह हमारा संकल्प है। शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य और युवाओं के विकास के लिए हमारी प्रतिबद्धता निरंतर जारी रहेगी।”

विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी – मतभेद मिटाकर एकजुट होकर आगे बढ़ें

कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी ने कहा कि ऐसे धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन हमें प्रेम, शांति और भाईचारे का संदेश देते हैं। आज सबसे बड़ी जरूरत है कि हम अपने अंदर के मतभेद मिटाएँ और एक साथ मिलकर आगे बढ़ें। कोलेबिरा और सिमडेगा के विकास में हम पूरी एकजुटता के साथ कार्य कर रहे हैं। युवा, किसान और महिलाओं का सशक्तिकरण हमारी प्राथमिकता है।

जोसिमा खाखा – मसीही समाज की ताकत प्रार्थना और संगठन में

जिपी सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि मसीही समाज की असली ताकत उसकी प्रार्थना, अनुशासन और संगठन में निहित है। आज महिलाएँ हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं और हमें गर्व है कि हमारे समाज की महिलाएँ शिक्षा, नेतृत्व और सेवा में आगे हैं। संत जेवियर महोत्सव हमें सेवा, त्याग और मानवता का पाठ पढ़ाता है। हम सब मिलकर अपने समाज और क्षेत्र को और मजबूत बनाएँगे।

Share via
Share via