आज से सावन की हुई शुरुआत कोरोना के कारण बैजनाथ की नगरी में पसरा रहा सनाटा.
देवघर : आज से सावन की हुई शुरुआत बाबा बेजनाथ की नगरी देवघर में पसरा रहा सनाटा कोरोना के कारण झारखंड में भक्तों के प्रवेश पर पुरी तरह से रोक लगा दिया गया है और इसी वजह से बाबा बैजनाथ की पूजा करने के लिए भक्त नही पहुँच पा रहे हैं, इस वर्ष का सावन रविवार को शुरू होकर रविवार को ही खत्म हो रहा है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!पांच रविवार का विशेष योग्य इस वर्ष के सावन माह में हो रहा है और पंडित कहते हैं कि ऐसा योग्य बहुत कम ही होता है 4 सोमवारी और पाँच रविवार का सावन माह में सूर्य की विशेष कृपया रहेगी और लोग निरोग रहेंगे भगवान भोले सभी को ठीक रखेंगे सभी के कष्ट को दूर करने वाले भगवान भोले की पूजा करें.
कोरोना काल चल रहा है ऐसे में सभी लोग अपने अपने घरों में ही पूजा करें शिव जी को एक एक बेलपत्र आवश्य चढ़ाए जिससे आपके सारे कष्ट दुर करेंगे और लगातार दूसरे साल भी बाबा बेधनाथ में पूजा नही कर पाए हैं लेकिन अगले साल बाबा का दरबार खुलेगा और सभी लोग पूजा करेंगे.





