कचरा प्रबंधन पर सेमिनार के साथ स्वच्छ्ता पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन.
गिरीडीह, दिनेश.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!गिरीडीह : इसरी बाजार स्थित पीएनडी जैन हाई स्कूल के सभागार में शुक्रवार को प्लास्टिक कचरा प्रबंधन पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के शिक्षक शिक्षकेतर सहित एन सी सी के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह एनसीसी पदाधिकारी सुनील कुमार जैन उपस्थित हुए तथा कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्लास्टिक का उपयोग पूर्णता बंद नहीं किया जा सकता परंतु इसका उपयोग कम किया जा सकता है तथा सही दिशा में इसके प्रबंधन पर जोर दिया जाए तो इसके दुष्परिणाम से भी बचा जा सकता है तथा आने वाले पीढ़ी को इसके दुष्परिणाम से बचाया जा सकता है।
सेमिनार को संबोधित करते हुए सेमिनार आयोजक सह विज्ञान शिक्षक देवेश कुमार देव ने कहा कि प्लास्टिक कैंसर का कारक है इसलिए इसलिए प्लास्टिक से बने वस्तुओं का कम से कम उपयोग में लाना चाहिए तथा इसके पुनर्चक्रण हेतु डंपिंग जोन में व्यवस्थित रूप से भेजना चाहिए। इस दौरान एनसीसी केडेटस रोहित कुमार, विनोद कुमार, रवि कुमार एवं अभिषेक कुमार ने प्लास्टिक कचरा प्रबंधन पर अपना विचार रखा।
वही विद्यालय के शिक्षक कृष्ण कुमार सिंह, सदानंद प्रसाद, प्रमोद कुमार यादव, माधुरी कुमारी, देवेश कुमार देव, सुब्रत सामंता, दयानंद कुमार, सुजीत कुमार इत्यादि ने प्लास्टिक कचरा प्रबंधन पर अपने विचार रखते हुए प्लास्टिक उपयोग को भविष्य के लिए खतरनाक बताया।
इस दौरान प्रधानाध्यापक ने श्री देव के इस महत्वपूर्ण सेमिनार कार्यक्रम आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर श्री देव् के नेतृत्व में विद्यार्थियों के बीच स्वच्छ्ता बिषय पर निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें सफल होने वाले प्रतिभागियों को 15 दिसंबर को पुरस्कार दिया जाएगा।






