Img 20201215 Wa0040

स्वच्छता पखवाड़ा समापन समारोह आयोजित किया गया.

गिरिडीह, दिनेश.

गिरीडीह : हम सब भारतीय हैं, एनएनसी गीत की भावना के साथ मंगलवार को पीएनडी जैन उच्च विद्यालय इसरी बाजार के सभागार में स्वच्छता पखवाड़ा समापन समारोह आयोजित किया गया। एनसीसी गान
व दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत प्रधानाध्यापक सह एनसीसी पदाधिकारी सुनील जैन ने की। एनसीसी कैडेटों ने सुनील कुमार जैन एवं अन्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। संबोधन में प्रधानाध्यापक ने कैडेटों के सामाजिक सरोकार से संबंधित उनके कार्यों की सराहना की और शिक्षक सह पूरे अभियान के संयोजक एवं प्रेरक देवेश कुमार देव की सक्रिय भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि देव की सभी कार्यों में समर्पण भाव अतुलनीय है।

वरिष्ठ शिक्षक कृष्ण कुमार सिंह ने अभियान को प्रेरणादायी बताया। कैडेट रोहित कुमार को बेस्ट कैडेट इन ऑवर- ऑल परफॉरमेंस और बिनोद कुमार को बेस्ट कैडेट इन मास अवेयरनेस घोषित किया गया। निबंध,पेंटिंग एवं सेमिनार के लिए अभिषेक, रोहित, रवि को पुरस्कृत किया गया। सभी कैडेटों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में प्रमोद यादव, सदानंद प्रसाद, आकाश जैन, दयानंद कुमार, संजीत कुमार, रवींद्र कुमार आदि मौजूद थे।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान गायन के साथ हुआ, सभी ने एक साथ सामाजिक सरोकार से संबंधित कार्यो को जीवन भर करने की शपथ ली। वहीं झारखंड कॉलेज डुमरी में भी एनसीसी स्वच्छता पखवाड़ा का समापन हो गया।कॉलेज प्राचार्य प्रो.धनेश्वर महतो व एनसीसी पदाधिकारी डा.
मुनिलाल ठाकुर ने सभी उत्कृष्ट एनसीसी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via