पाकुड़ में सनसनीखेज डकैती : अंचल निरीक्षक के घर पर हथियारबंद गिरोह का धावा , देखे वीडियो
पाकुड़ में सनसनीखेज डकैती, अंचल निरीक्षक के घर पर हथियारबंद गिरोह का धावा , देखे वीडियो
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रात के सन्नाटे में 20 डकैतों ने रची खौफनाक वारदात
पाकुड़ : नंद किशोर मंडल
पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र स्थित लड्डू बाबू बागान में सोमवार देर रात अपराधियों ने उस वक्त दहशत फैला दी जब करीब 20 हथियारबंद डकैतों ने अंचल निरीक्षक शिवाशीष वात्स्यायन के सरकारी आवास पर धावा बोल दिया। यह डकैती न केवल सुनियोजित थी बल्कि बेहद दुस्साहसी भी, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया।
डकैतों ने घर में घुसते ही परिवार के सदस्यों को बंधक बना लिया और लाखों की नगदी व कीमती जेवरात लेकर फरार हो गए। घर में रुके एक मेहमान, जो बाहर मौजूद थे, उन्हें भी चाकू मारकर घायल करने के बाद भीतर ले जाकर बंधक बना लिया गया।
घटना के वक्त अंचल निरीक्षक रोज़ की तरह बैडमिंटन खेलने गए हुए थे। अपराधियों के पास देसी कट्टा, लोहे की रॉड, लाठी-डंडे जैसे हथियार थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डकैत पूरी तैयारी और योजना के साथ आए थे। डकैती के दौरान पूरा मोहल्ला सिहर उठा, पर डर के कारण कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं निकल सका।
घटना की जानकारी मिलते ही पाकुड़ नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी तेज़ कर दी गई है। पुलिस ने जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का दावा किया है।








