RAPE

भाई ने सगी बहन से किया दुष्कर्म , माँ के साथ भी की गलत हरकत : शर्मनाक (shameful)

शर्मनाक (shameful)

झारखंड के लोहरदगा जिले में  मानवता को कलंकित करने वाला शर्मनाक (shameful) मामला सामने आया है। पुलिस ने एक 19 वषूीय युवक को अपनी सगी बहन  से दुष्कर्म  करने के आरोप   गिरफ्तार किया  है। ये  शर्मनाक घटना  न्यू आजाद बस्ती  की है।  बुधवार को लोहरदगा में  उसकी मां के दूारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस  ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है । महिला थाना प्रभारी जोसीफना हेम्ब्रम ने बताया  की पीड़िता के माँ के द्वारा  लिखित शिकायत के अनुसार युवक ने अपने घर के अंदर अपनी बड़ी बहन के साथ जबरन दुष्कर्म किया। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
 
 बड़ी बहन की चीख सुनकर जब कमरे मेू छोटी बहन पहुंची तो युवक ने चाकू की नोक पर उसे चुप करा करा दिया । इसके युवक छोटी बहन से भी गलत हरकत करने की कोशिश की । इस बीच जब अपनी बेटियों को बचाने मां पहुंची तो उसने उनके साथ भी गलत हरकत करने की कोशिश की । घटना के बाद बहन ने बताया की भाई उसके साथ बीते तीन चार साल से रेप कर रहा था। 
महिला थाना पूभारी ने बताया की  इस पूरे मामले मेू आरोपी  युवक के खिलाफ भादवि की धारा 376, 354, 506, एवं 6 पाक्सो एक्ट के तहत महिला थाना कांड संख्या 10/22 मेू नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई। साथ ही मां की शिकायत  पर  दर्ज प्राथमिकी  के बाद  तत्काल कार्यवाही करते  हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया है। । बताया गया है  पूरा परिवार टाउन थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले का रहने वाला है , माता पिता मजदुर है और काम के सिलसिले में अक्सर बाहर जाते थे इसी का फायदा उठाकर युवक ने नाबालिक बहन के साथ रेप किया। 
Share via
Send this to a friend