श्रीसर्वेश्वरी समूह ने सिमडेगा के सुदूर गांव में बच्चों को दांतों की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया, जरूरतमंदों को बांटे कंबल
शंभू कुमार सिंह
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सिमडेगा : श्रीसर्वेश्वरी समूह की सिमडेगा शाखा ने सामाजिक सरोकारों की अपनी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सुदूर ग्रामीण क्षेत्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय चियारीकानी में दंत चिकित्सा जागरूकता सह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया। इस मौके पर बच्चों को मौखिक स्वच्छता का महत्व समझाया गया तथा गांव के वृद्ध, असहाय एवं दिव्यांगजनों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कंबल वितरित किए गए।
शिविर में गुमला से पधारे दंत चिकित्सक डॉ. अविनाश एवं उनकी टीम ने स्कूल के सभी बच्चों का दांतों का परीक्षण किया। जिन बच्चों को समस्या थी, उन्हें मौके पर दवाइयां दी गईं तथा उचित परामर्श प्रदान किया गया। डॉक्टर ने बच्चों को बताया कि रोजाना सुबह-शाम सही तरीके से ब्रश करने और जीभ साफ करने से दांतों में कीड़ा लगना एवं मुंह से दुर्गंध की समस्या नहीं होती।
जागरूकता को और प्रभावी बनाने के लिए हर बच्चे को ब्रश, मंजन तथा जीभ साफ करने वाला क्लीनर भेंट किया गया। साथ ही पढ़ाई में रुचि बढ़ाने के लिए पेंसिल, रबर और कटर भी वितरित किए गए। बच्चों को पढ़ाई के महत्व पर भी समझाया गया।
ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चियारीकानी गांव के उपेक्षित वृद्धों, असहाय परिवारों एवं दिव्यांगजनों के बीच गर्म कंबल बांटे गए। संस्था के सहयोगी सुनील सहाय ने बताया कि श्रीसर्वेश्वरी समूह समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर, जागरूकता कार्यक्रम और जरूरतमंदों के बीच कपड़ा-कंबल वितरण जैसे सामाजिक कार्य करता रहता है ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंच सके। कार्यक्रम में श्रीसर्वेश्वरी समूह के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।







