सिमडेगा: शंख नदी में डूबे 6 वर्षीय बालक की तलाश में जुटा प्रशासन, विधायक भूषण बाड़ा ने लिया जायजा

शंभू कुमार सिंह
सिमडेगा जिले के शंख नदी में सोमवार को एक 6 वर्षीय बालक के बह जाने की दुखद घटना के बाद, बच्चे की तलाश में प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि पूरी तत्परता से जुट गए हैं। 24 घंटे बीत जाने के बावजूद बच्चे का पता नहीं चल सका है, जिससे परिजनों का दुख और चिंता बढ़ गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा मंगलवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बच्चे की मां और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और आश्वासन दिया कि बच्चे को जल्द से जल्द खोज लिया जाएगा। विधायक ने मौके पर ही उपायुक्त कंचन सिंह से फोन पर बात कर एनडीआरएफ की टीम को तुरंत बुलाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम रांची से रवाना हो चुकी है और जल्द ही खोज अभियान में शामिल होगी।

मौके पर एसडीओ प्रकाश रंजन ज्ञानी, जिप सदस्य जोसिमा खाखा, सामरोम पौल तोपनो, प्रेमा बाड़ा, उप प्रमुख सिलबेस्टर बघवार, बीडीओ समीर रौनियार खलखो, थाना प्रभारी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। विधायक भूषण बाड़ा ने अपने जिला प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह और उनकी टीम को गोताखोरों के साथ नदी के निचले हिस्से में खोज अभियान में लगाया है।

विधायक ने कहा, “पूरा प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिलकर बच्चे को सुरक्षित खोजने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। हमारी प्राथमिकता बच्चे को जल्द से जल्द ढूंढना है।”

फिलहाल, शंख नदी में प्रशासन और गोताखोरों की टीम द्वारा खोजबीन का कार्य तेजी से जारी है। परिजनों और स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि बच्चा जल्द ही सुरक्षित मिलेगा।






