हॉकी की तरह फुटबॉल में भी चमकेगा सिमडेगा, सिमरिया में फुटबॉल मैच का हुआ आयोजन
हॉकी की तरह फुटबॉल में भी चमकेगा सिमडेगा जिला:संदेश
जलडेगा के सेमरिया में फुटबॉल फाइनल मैच का हुआ आयोजन
सिमडेगा: जलडेगा प्रखंड के युवा झापा नेता संदेश एक्का रविवार को प्रखंड के सेमेरिया गांव में आयोजित फुटबॉल(simdega-football-match)प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित कहा कि सिमडेगा जिला को खेल नगरी के नाम से जाना जाता है, लेकिन सरकार की अनदेखी के कारण गांव में खिलाड़ियों को ना तो बेहतर संसाधन मिल रहा है और ना ही बेहतर सुविधा। उन्होंने कहा कि झारखंड पार्टी खेल के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेगी….
सिमडेगा मे आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा हुई रेस,वरिष्ठ पदाधिकारियों संग बैठक का हुआ आयोजन
और हर खेल के खिलाड़ियों को संसाधन और सुविधा देते हुए उनकी प्रतिभा को निखारने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार प्रतियोगिता में कोई भी टीम, टीम भावना से खेलते हुए जीत हासिल करती है उसी तरह समाज की जीत के लिए भी सभी को संगठित रहना जरूरी है। और बेहतर खेलने वाले को अपना कैप्टन बनाने की जरूरत है। इससे पूर्व फाइनल मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित संदेश एक्का, झापा जिलाध्यक्ष मतियस बागे आदि ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। फाइनल मैच में कोम्बाकेरा ने दादाबेड़ा को 2 गोल से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर इग्नासियुस लकड़ा, जोसेफ डुंगडुंग, अमृत चिराग तिर्की, अश्विन तिर्की,अनुज जयसवाल,
अकाश साहू,अंकित सुरीन,राजू नायक, रसाल खलखो आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में राजा बड़ाईक,
कृष्ण बड़ाईक, तुलसी बड़ाईक,
अशोक लोहरा, आनंद लोहरा आदि का योगदान रहा……