राजकीय इटखोरी महोत्सव का हुआ आगाज, पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने किया शुभारंभ
राजकीय इटखोरी महोत्सव का हुआ आगाज, पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने किया शुभारंभ
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने आज चतरा जिला के इटखोरी प्रखंड स्थित विश्व प्रसिद्ध मां भद्रकाली मंदिर परिसर में तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव का पूजा अर्चना कर एवं दीप प्रज्वलित कर भव्य शुभारंभ किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री सत्यानन्द भोगता उपायुक्त रमेश घोलप, पुलिस अधीक्षक विकास पांडेय सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
गौरतलब है कि मां भद्रकाली मंदिर परिसर कालांतर में एक विकसित धार्मिक नगरी थी, जिसके प्रमाण आज भी मंदिर परिसर में अवस्थित अस्थाई म्यूजियम में पुरातात्विक अवशेष के रूप में मौजूद है। लेकिन 12वीं शताब्दी के बाद एक विध्वंस के पश्चात यह धार्मिक नगरी पूरी तरह तबाह हो चुकी थी। छह सौ वर्षों तक दुनिया की नजरों से ओझल रहने के बाद 18वीं शताब्दी में इस धार्मिक नगरी की खोज हुई। इसके बाद धीरे-धीरे मां भद्रकाली मंदिर परिसर को पुन: स्थापित करने का कार्य शुरू हुआ। लेकिन रफ्तार काफी धीमी रही।
गौरतलब है कि झारखंड के चतरा जिले में पर्यटन विकास की उम्मीदों के साथ इटखोरी महोत्सव की नींव रखी गई थी। इटखोरी महोत्सव को राजकीय उत्सव का दर्जा वर्ष 2016 में प्राप्त हुआ था। लेकिन इटखोरी महोत्सव का आयोजन वर्ष 2015 में ऐतिहासिक मां भद्रकाली मंदिर परिसर में शुरू कर दिया गया था।









