पंचायत योजनाओं में महिलाओं और बच्चों के मुद्दों का समावेश पर राज्य स्तरीय कार्यशाला रांची में हुआ आयोजन।
पंचायत योजनाओं में महिलाओं और बच्चों के मुद्दों का समावेश पर राज्य स्तरीय कार्यशाला रांची में हुआ आयोजन।

रांची: पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह ने पंचायतों को बाल-संवेदनशील और महिला हितैषी बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार महिलाओं एवं बच्चों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने NGOs को आह्वान किया कि वे सामने आयें एवं इस प्रतिबद्धता को हासिल करने में हाथ बटायें । मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने उक्त बातें चाइल्ड इन नीड इंस्टिट्यूट (CINI) द्वारा “पंचायत योजनाओं में महिलाओं और बच्चों के मुद्दों को समावेश” विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि कही। कार्यक्रम में सरकारी अधिकारियों, गैर-सरकारी संगठनों (NGOs) और पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिसमें जमीनी स्तर पर समावेशी प्रक्रिया को मजबूत करने पर चर्चा की गई।
मौक़े पर कहा गया कि खूँटी और धनबाद में CINI द्वारा बाल-हितैषी ग्राम विकसित करने की पहल राज्य के लिए एक मॉडल है, जिसे झारखंड के अन्य क्षेत्रों में भी लागू किया जा सकता है। कहा गया कि जब समुदाय बाल संरक्षण के मुद्दों को समझकर स्थानीय समाधान विकसित करता है, तो इससे बाल अधिकारों के उल्लंघन को रोका जा सकता है और सामुदायिक सुरक्षा प्रणाली मजबूत होती है।