झारखण्ड में गरीबो को फ्री में मिलेगा स्टंट(stent) और वाल्व !
रांची : झारखण्ड में हेल्थ सिस्टम को मजबूत करने के लिए राज्य का स्वास्थ विभाग लगातार प्रयासरत है। राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों को मेडिकल उपकरणों से मजबूत किया जा रहा है ताकि , इलाज के लिए आने वाले मरीजों को कोई तकलीफ नहीं हो।
नहाय खाय के साथ चैती छठ(Chhath) महापर्व शुरू
साथ ही यह भी कोशिश की जा रही है की अस्पताल में आने वाले मरीजों को मेडिकल उपकरण खरीदना ना पड़े। विभाग का प्रयास यह है की HEART के मरीजों को FREE में स्टेंट (stent) वाल्व उपलब्ध कराया जाये और इसकी तैयारी भी पूरी कर ली गयी है अगर यह प्रस्ताव लागु होता है तो झारखण्ड के गरीब मरीजों को बड़ी राहत होगी।
RSS की राष्ट्रीयचिंतन बैठक आज से हरिद्वार में
फिलहाल झारखण्ड में तीन बड़े स्टार पर मेडिकल कालेज है जिसमे राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल रिम्स है और धनबाद मेडिकल कल और बोकारो का मेडिकल कालेज इसके बाद इनदिनों देवघर एम्स का आउटडोर भी शुरू हो गया है बल्कि पंछी मेडिकल कालेज और बनाये गए लेकिन वह पूरी तरह से संचालित नहीं है उनमे कई कमिया है जिसे दूर करना होगा।