HELATH DEPARTMENT JHARKHAND scaled

झारखण्ड में गरीबो को फ्री में मिलेगा स्टंट(stent) और वाल्व !

रांची :  झारखण्ड में हेल्थ सिस्टम को मजबूत करने के लिए राज्य का स्वास्थ विभाग लगातार प्रयासरत है।  राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों को मेडिकल उपकरणों से मजबूत किया जा रहा है ताकि ,  इलाज के लिए आने वाले मरीजों को कोई तकलीफ नहीं हो।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नहाय खाय के साथ चैती छठ(Chhath) महापर्व शुरू

साथ ही यह भी कोशिश की जा रही है की अस्पताल में आने वाले मरीजों को मेडिकल उपकरण खरीदना ना पड़े।  विभाग का प्रयास यह है की  HEART के मरीजों को FREE में स्टेंट (stent) वाल्व  उपलब्ध कराया जाये और इसकी तैयारी  भी पूरी कर ली गयी है अगर यह प्रस्ताव लागु होता है तो झारखण्ड के गरीब मरीजों को बड़ी राहत  होगी।

RSS की राष्ट्रीयचिंतन बैठक आज से हरिद्वार में

विभाग के प्रस्ताव में ऑर्थो के  मरीजों को भी सभी तरह के इंप्लांट भी फ्री में ही उपलब्ध कराने की तैयारी है.  इससे मरीजों को इलाज में किसी तरह का खर्च नहीं होगा.

फिलहाल झारखण्ड में तीन बड़े स्टार पर मेडिकल कालेज है जिसमे राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल रिम्स है और धनबाद मेडिकल कल और बोकारो का मेडिकल कालेज इसके बाद इनदिनों देवघर एम्स का आउटडोर भी  शुरू हो गया है बल्कि पंछी मेडिकल कालेज और बनाये गए लेकिन वह पूरी तरह से संचालित नहीं है उनमे कई कमिया है जिसे दूर करना होगा।

Share via
Send this to a friend