गढ़वा श्री बंशीधर महोत्सव में चली लाठियां , टूटी कुर्सियां , अव्यवस्था का आलम
गढ़वा श्री बंशीधर महोत्सव में चली लाठियां , टूटी कुर्सियां , अव्यवस्था का आलम

गढ़वा में श्री बंशीधर महोत्सव के पहले दिन का कार्यक्रम 20 मार्च 2025 को भारी अव्यवस्थाओं के बीच संपन्न हुआ। इस आयोजन में व्यवस्था की कमी साफ तौर पर देखी गई, जहां वीआईपी और वीवीआईपी के लिए रखी गई कुर्सियों के साथ-साथ सामान्य श्रोताओं की कुर्सियां भी तोड़ दी गईं। अधिकारियों का रवैया भी उदासीन रहा, वे अपनी ही धुन में मस्त दिखे और स्थिति को संभालने में नाकाम रहे।
कार्यक्रम में भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव ने “कमरिया करे लपालप” जैसे लोकप्रिय गाने के साथ-साथ कुछ अश्लील गीत भी प्रस्तुत किए, जिसके बाद श्रोता झूमने लगे।

इस प्रदर्शन ने माहौल को और गरमा दिया, हालांकि अव्यवस्था के कारण आयोजन की गरिमा पर सवाल उठने लगे। यह घटना सोशल मीडिया और स्थानीय चर्चाओं में भी छाई रही, जहां लोगों ने आयोजकों की लापरवाही और कार्यक्रम के स्तर पर नाराजगी जताई।