Videocapture 20210715 151826

देवघर के सुभम कुमार सिंह खेलेंगे आईपीएल, मुम्बई इंडियन टीम के साथ कर रहे हैं प्रैक्टिस.

देवघर : देवघर के सुभम कुमार सिंह का आईपीएल 2021 में सेलेक्शन हुआ है ,मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे सुभम। शुभम ने बताया कि आईपीएल में सेलेक्शन होना मेरे लिए काफी खुशी की बात है, क्योंकि एक समय था जब पढ़ने के लिए तो पैसा मिल जाता था लेकिन क्रिकेट के लिए घर से पैसा नही मिलता था। लेकिन फिर हम लगातार प्रैक्टिस करते रहे और 2015 में झारखण्ड स्टेट टीम में भी सेलेक्शन हुवा और 2021 तक स्टेट टीम के लिए खेल रहे हैं।

शुभम नें कहा अब आईपीएल में सेलेक्शन हुआ है यह मेरे साथ देवघर के लिए भी खुशी की बात है कि एक छोटे से जिले से जाकर आईपीएल खेलेंगे। आपको बताते चलें कि कोरोना के कारण आइपीएल को बीच में ही रोक दिया गया था और अब फिर से स्टार्ट होने वाला है इस बार का मैच देश से बाहर दुबई में खेला जाएगा और सुभम भी मुम्बई इंडियंस के लिए दुबई में खेलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share via
हिन्दी हिन्दी English English
Live Updates COVID-19 CASES