28.11.2021 11.07.12 REC

घाटो टांड स्थित वेस्ट बोकारो डिवीजन साइट पर अपराधियों ने फेका बम और चलाई दर्जनों राउंड गोलिया।

टाटा स्टील के घाटो टांड स्थित वेस्ट बोकारो डिवीजन साइट प्रतः शनिवार को अमन श्रीवास्तव गिरोह के अपराधियों ने हमला बोला. अपराधियों ने एक दर्जन से ज्याद बम ब्लास्ट किये और फायरिंग की. इसमें सिक्यूरिटी जवान सहित छह कर्मी घावल हो. गये. सब का इलाज टाटा सेंट्रल हॉस्पिटल, वेस्ट बोकारो में चल रहा है. मौके पर गिरोह के नाम से पर्चा छोड़ा गया है. घटना के बाद खुद को अमन गिरोह शटर बतमेलाले अपाी जू शर्मा ने घटना की जिम्मेदारी ी है. उल्लेखनीय है कि टाटा स्टील के इस साइट पर कोयले के बाह
प्रोडक्ट की मार्केटिंग का काम होता है. इसकी जिम्मेवारी चार आउटसोसिंग कंपनियों को दी गयी है. इसका कार्यालय घाटोटांड की झरना बस्ती में है, जहां अफाधियों ने उत्मात मचाया.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इन्हे भी पढ़े :- फिर से न हो चूक, विदेशी उड़ान पर करे समीक्छा : नरेंद्र मोदी

इससे पहले शनिवार की सुबह11.45 बजे अपराधियों ने आउटसोसिंग कंपनी जीएस एटवाल, टायकूनस इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स बंशीघर तिरुपति व इमवीएस इंफो प्रा. लिमिटेड के अधिकारियों को फोन कर 15 प्रतिशत लेवी मांगी थी. उसके 10 से 5 मिनट बाद दो बाइक पर सवार होकर चार अपराधी झरना बस्ती स्थित आउटसोसिंग कंपनी के केंद्र में पहुंचे. उन्हेने एसआइएस सुरक्षा कर्मी से बताया कि वे रामगढ़ से आये हैं. भट्टा में कोबला के लिए कोड खोलवाना है. सुरक्षा कर्मी ने उनहें अंक जने दिया. अंदर घुसते ही अपराधियों ने ताबड़तोड़ एक दर्जन बम फोड़े, कर्मियों ने टेबल व अलमारी की ओट में छिपकर जान बचायी. पदाधिकारियों पर गोली चलायी गयी, जिसमें वे बाल-बाल बचे. करीब पांच मिनट तक उत्पात मचाने के बाद अपराधी वहां पर्चा छोड़ कर भाग निकले.

इन्हे भी पढ़े :- जिला शिक्षा कार्यालय के तत्वावधान में नवनियुक्त 81 टीजीटी शिक्षकों के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया

Share via
Share via