पतरातू डैम से हाथ पैर बंधी एक युवती की शव बरामद.
Team Drishti
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!झारखंड के रामगढ़ जिले के पतरातू डैम से एक युवती की हाथ पैर बंधी हुई शव मिलने से इलाके सनसनी फैल गई, आशंका जताई जा रही है कि इस युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद इसकी हत्या की गई है। पतरातू एसडीपीओ प्रकाशचंन्द्र महतो के अनुसार प्रथम दृष्टिया में लगता है इसकी हत्या कर शव को डैम में फेंका गया शव की शिनाख्त नही हो पाई है शव की हाथ पैर बंधा हुआ था पुलिस इस कांड की जल्द ही उद्द्भेदन कर लेगी।
पुलिस को वही झाड़ी से एक बैग मिली है बैग में प्लास्टिक की रस्सी, बेल्ट, खाने का सामान, पानी की बोतल वगैरह बरामद किया गया है। पुलिस शव को अपने कब्जे में कर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि महिला को कहीं दूसरी जगह से मार कर शव को यहां डैम में फेक दिया है, हम लोग कोशिश कर रहे हैं जल्द से जल्द इसका उद्भेदन कर लेंगे।
आसपास के जितने थाने हैं सब को सूचित कर दिया गया है कहीं मिसिंग यह महिला है तो सूचित करें। युवती की उम्र 25 से 26 साल की लग रही यह स्थानीय लड़की नहीं है प्रतीत हो रहा है बाहर से इसको मारा भी गया है डैम में लाकर फेंक दिया गया है।






