20251128 215429

केंद्र सरकार झारखंड की हेमंत सरकार को आर्थिक रूप से झुकाने की कोशिश कर रही है : बंधु तिर्की

रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने केंद्र की मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रचंड जनादेश प्राप्त हेमंत सोरेन सरकार को झुकाने के लिए केंद्र अब आर्थिक हथकंडे अपना रही है। यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बंधु तिर्की ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि केंद्र सरकार ने एक तरफ झारखंड का करीब 1.36 लाख करोड़ रुपये का बकाया (कोल इंडिया व खनन से जुड़े विभिन्न मदों में) रोक रखा है, वहीं दूसरी ओर केंद्र प्रायोजित योजनाओं की राशि भी समय पर नहीं दे रही। इससे राज्य में विकास कार्य ठप्प पड़ गए हैं, ठेकेदारों का भुगतान लंबित है और लाखों लाभुकों को छात्रवृत्ति, पेंशन, मनरेगा मजदूरी आदि नहीं मिल पा रही है।

RBI के ई-कुबेर प्लेटफॉर्म का विवादास्पद आदेश

कांग्रेस नेता ने सबसे बड़ा हमला केंद्र के उस आदेश पर किया जिसमें झारखंड सरकार के सभी विभागों को अपनी सारी राशि RBI के ई-कुबेर प्लेटफॉर्म पर रखने को कहा गया है। इसके तहत 18 विभागों के बैंक खातों में जमा केंद्र प्रायोजित योजनाओं के 2425 करोड़ रुपये (ब्याज सहित) को तुरंत RBI में ट्रांसफर करने का निर्देश दिया गया है।

बंधु तिर्की ने इसे संवैधानिक व्यवस्था पर सीधा हमला बताया और कहा कि यह स्पष्ट रूप से राज्य सरकार के वित्तीय स्वायत्तता को कमजोर करने की साजिश है। अब योजनाओं का पैसा सीधे RBI से जारी होगा, जिससे राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर केंद्र का पूरा नियंत्रण हो जाएगा।

जनजातीय बहुल राज्य के साथ सौतेला व्यवहार

उन्होंने कहा कि अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित 28 में से 27 सीटें जीतकर भी हेमंत सरकार को जिस तरह का आर्थिक दबाव झेलना पड़ रहा है, वह केंद्र के सौतेले रवैये को दर्शाता है। ST-SC-OBC छात्रों की छात्रवृत्ति, महिलाओं-श्रमिकों की योजनाएं, ठेकेदारों का भुगतान – सब प्रभावित हैं।

झारखंड के NDA सांसद-मंत्री मौन

बंधु तिर्की ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि मोदी कैबिनेट में शामिल झारखंड के मंत्री और NDA के सभी सांसद इस मामले में पूरी तरह खामोश हैं। विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी भी सिर्फ दुनिया भर की बातें करते हैं, लेकिन अपने राज्य के 1.36 लाख करोड़ रुपये के बकाया पर एक शब्द नहीं बोलते।

जनता पूरी तरह हेमंत सरकार के साथ

कांग्रेस नेता ने याद दिलाया कि अभी-अभी संपन्न विधानसभा चुनाव में INDIA गठबंधन को 56 सीटें और दो-तिहाई बहुमत मिला था। हाल ही में घाटशिला उपचुनाव में भी गठबंधन को भारी जीत मिली है। जनता पूरी तरह लामबंद है और केंद्र के इस आर्थिक दबाव को बर्दाश्त नहीं करेगी।

बंधु तिर्की ने चेतावनी दी कि केंद्र सरकार का यह रवैया न केवल झारखंड बल्कि पूरे संघीय ढांचे के लिए खतरा है और इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Share via
Send this to a friend