बाल संप्रेक्षण गृह का निरिक्षण करते कई दिशा निर्देश दिया उपायुक्त ने.
सिमडेगा : सिमडेगा डी सी सुशांत गौरव ने बाल सम्प्रेक्षण गृह, का निरीक्षण किया। आधारभूत संरचनाओं सहित मूलभूत सुविधाओं का जायजा ले उपायुक्त ने कई दिशा निर्देश दिए। उन्होने किशोरों के रहने वाले कमरों के निरीक्षण के क्रम किशोरों के सामग्री को रखने के लिए अलमीरा का क्रय कराने का निर्देश दिया। विधि-व्यवस्था के मद्देनजर चार दिवारी को ऊंचा करते हुए कन्टीले तार का घेराव करने की बात कही। गृह के अन्दर हर एक दिशा में सीसीटी कैमरा लगाने की बात कही, ताकि परिसर के ईद-गिर्द कैमरा के माध्यम से पैनी नजर रखी जा सके।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!शौचालय के निरीक्षण के क्रम में प्रतिदिन साफ-सफाई कराते रहने को कहा। उन्होने बाल सम्प्रेक्षण गृह के पदाधिकारी एवं कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रतिदिन किशोरों के सुबह समय से उठाने से लेकर दिन भर की गतिविधि के रूटींग चार्ट का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करायें। उन्होने गृह के किशोरों से उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके अलावे उन्होने बाल सम्प्रेक्षण गृह के विधि व्यवस्था एवं आवश्यक सुविधा से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें।
मौके पर अनुमण्डल पदाधिकारी महेंद्र कुमार, जिला योजना पदाधिकारी, जिला गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रेनू बाला, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमण्डल के अलावे अन्य उपस्थित थे।
सिमडेगा, शम्भू कुमार सिंह





