IMG 20250410 WA0034 1

तीन दिवसीय पाँचवी झारखण्ड इमेजिंग एक्सपो का हुआ समापन,राज्य के खेलकूद और कला संस्कृति मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू हुए शामिल।

तीन दिवसीय पाँचवी झारखण्ड इमेजिंग एक्सपो का हुआ समापन,राज्य के खेलकूद और कला संस्कृति मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू हुए शामिल।

The three-day fifth Jharkhand Imaging Expo concluded, State Sports and Art Culture Minister Sudivya Kumar Sonu participated.
The three-day fifth Jharkhand Imaging Expo concluded, State Sports and Art Culture Minister Sudivya Kumar Sonu participated.

रांची:रांची के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम मे चल रहे तीन दिवसीय पाँचवी झारखण्ड इमेजिंग एक्सपो का आज समापन हो गया.. समापन के मौके पर राज्य के खेलकूद और कला संस्कृति मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने फोटोग्राफरों का हौसला बढ़ाया।तीन दिनों तक चले इस एक्सपो मे रांची के शहरियों को कैमरे का कमाल देखने को मिला। .. फोटोग्राफरों की बेहतरीन फोटोग्राफी और आधुनिक संसाधन के इस्तेमाल से लोगों ने खूबसूरती को कैमरे मे कैद होते देखा। .. तीन दिन का यह एक्सपो लोगों के लिए यादगार बन गया.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

IMG 20250410 WA0034 IMG 20250410 WA0033

मौके पर राज्य के खेलकूद और कला संस्कृति मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने फोटोग्राफरों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि राज्य सरकार जल्द ही पर्यटन और कला संस्कृति को दुनिया तक पहुँचाने वाले फोटोग्राफरों को सुचिबद्ध करेंगी, .. और उनके बेहतरीन फोटो को प्रोमोट करेंगी… वही कला संस्कृति मंत्री ने कहा कि झारखंड की खूबसूरती को दर्शाने का सशक्त माध्यम फोटोग्राफी ही है.

Share via
Send this to a friend